खेल-कूद
डेनियल विटोरी ने दिया बड़ा अपडेट, क्या विराट कोहली एक बार फिर बनेंगे RCB के कप्तान?
आईपीएल 2022 का कार्यक्रम जारी होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) पर नए कप्तान का ऐलान करने का दबाव बढ़ता जा रहा है। विराट कोहली पिछले सात साल से टीम की कप्तानी कर रहे थे, लेकिन पिछले साल ही उन्होंने कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी थी। 33 साल के विराट अब बतौर बल्लेबाज टीम के लिए खेलेंगे। कई प्रशंसकों ने कप्तान के रूप में विराट की वापसी की मांग की है, लेकिन आरसीबी के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी का मानना है कि फ्रेंचाइजी अब दूसरे विकल्प की तलाश करेगी।
बैंगलोर ने IPL मेगा ऑक्शन 2022 में फाफ डु प्लेसिस को 7 करोड़ रुपये में जबकि दिनेश कार्तिक को 5.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। दोनों के पास कप्तानी का अनुभव है। उनके अलावा बिग बैश लीग (बीबीएल) में कप्तानी करने वाले ग्लेन मैक्सवेल भी आरसीबी की अगुआई कर सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि फ्रेंचाइजी इन्हीं में से किसी एक को टीम की कमान सौंप सकती है। आरसीबी 27 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले से आईपीएल 2022 में अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
विराट अब बतौर कप्तान वापसी करेंगे या नहीं, इसे लेकर विटोरी ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ‘नहीं (विराट कोहली फिर से आरसीबी के कप्तान नहीं होंगे)। मुझे लगता है कि यह उतना ही सरल है। मुझे नहीं लगता कि यह कभी काम करता है। फ्रेंचाइजी क्रिकेट में या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बार जब कप्तान आगे बढ़ जाता है, तो उसके लिए आगे बढ़ना ही सही होता है।’
🚨 IPL 2022 Schedule Announced 🚨
The #TATAIPL2022 is here! Mark your calendars. 🥳
It’s time to #PLAYBOLD, 12th Man Army! 💪🏻#WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 pic.twitter.com/VmMzYIOy20
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 6, 2022
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वे कोहली से आगे बढ़ेंगे। वे मैक्सवेल और डु प्लेसिस को और यहां तक कि दिनेश कार्तिक की ओर देखेंगे। फाफ भी मैक्सवेल की ओर देखेंगे। लेकिन अगर वे पहले तीन मैच जीत जाते हैं, तो शायद वे उसके साथ बने रहेंगे। आईपीएल में तीन साल एक लंबी अवधि का समय है। वे मैक्सवेल को तीन साल तक के लिए देखेंगे और उम्मीद है कि वह पिछले आईपीएल की तरह खेलना जारी रखेंगे।’
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह