खेल-कूद
भारतीय क्रिकेटर राहुल चाहर ने रचाई शादी, गर्लफ्रेंड ईशानी संग लिए सात फेरे
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर राहुल चाहर ने गर्लफ्रेंड ईशानी से शादी कर ली है। यह डेस्टिनेशन वेडिंग 9 मार्च को गोवा में हुई। राहुल की वाइफ ईशानी बेंगलुरु की रहने वाली हैं और पेशे से फैशन डिजाइनर हैं। दोनों काफी लंबे समय से रिलेशन में थे।
राहुल चाहर आगरा जिले के रहने वाले हैं। राहुल और ईशानी ने दिसंबर 2019 में सगाई की थी, लेकिन कोरोना के चलते शादी टल गई थी। राहुल अब अपने जिले आगरा में 12 मार्च को रिसेप्शन देंगे। यह रिसेप्शन फाइव स्टार होटल में होगा।
राहुल चाहर लगातार इंस्टाग्राम पर हल्दी, मेहंदी और फिर शादी के फोटोज शेयर करते रहे हैं। उन्होंने शादी से पहले की रस्मों का एक वीडियो भी शेयर किया था। वीडियो में राहुल और उनकी वाइफ ईशानी हाथों में मेहंदी लगवाते दिख रहे हैं।
राहुल ने शादी के भी कुछ फोटोज शेयर किए हैं .उन्होंने समुद्र के किनारे बीच के करीब स्थित होटल डब्ल्यू में खुले में सात फेरे लिए।राहुल ने मंडप के फोटोज शेयर किए। उन्होंने कुछ करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी की है।
राहुल के कजिन और भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर अपनी मंगेतर जया भारद्वाज के साथ शादी में मौजूद रहे। शादी समारोह में दीपक की बहन मालती भी शामिल हुईं। दीपक और मालती ने भी शादी की फोटोज शेयर की हैं।
राहुल चाहर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक एक वनडे और 6 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान राहुल ने वनडे में 3 और टी20 में 7 विकेट लिए हैं। राहुल को अब तक टीम इंडिया के लिए टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिल सका।
राहुल अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलते नजर आएंगे. वह पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे। राहुल पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते दिखे थे। इस बार पंजाब टीम ने मेगा ऑक्शन में राहुल को 5.25 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा है।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख