Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

अब स्टेडियम में 100% दर्शकों को मिलेगी एंट्री, बेंगलुरु डे-नाइट टेस्ट से पहले फैन्स को खुशखबरी

Published

on

Loading

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट की सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु में 12 मार्च से खेला जाएगा। यह डे-नाइट टेस्ट होगा, जिसकी सभी तैयारियां हो चुकी हैं। मुकाबले से पहले फैन्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। मैच के लिए स्टेडियम में 100% दर्शकों को एंट्री मिलने की अनुमति मिल गई है।

यह जानकारी कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के सेक्रेटरी संतोष मेनन ने दी है। उन्होंने कहा कि पिंक बॉल टेस्ट पूरी दर्शक क्षमता के साथ होगा। इसके लिए सरकार से भी अनुमति मिल चुकी है। ऐसे में 100% दर्शकों को एंट्री देने की सभी तैयारियां कर ली गई हैं। टिकट भी जारी कर दिए गए हैं।

टिकट्स की कीमत 4 प्रकार से तय की गई

यह पिंक बॉल टेस्ट बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए 4 प्रकार के टिकट्स तय किए गए हैं। इनमें सबसे महंगा 1250 रुपए की कीमत और सबसे सस्ता 100 रुपए की कैटेगरी वाला टिकट है। ग्रांड टैरेस के लिए फैन्स को 1250 रुपए, ई-एक्जीक्यूटिव की कीमत 750 रुपए, डी-कॉर्पोरेट की कीमत 500 रुपए और सबसे कम 100 रुपए की कीमत वाले टिकट्स हैं।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending