नेशनल
Whatsapp पर किया ये काम तो बंद हो जाएगा आपका अकाउंट, करीब 10 लाख अकाउंट हुए फिर से Ban
WhatsApp भारत में सबसे पसंदीदा चैटिंग ऐप बन चूका है। मगर क्या आप जानते हैं कि WhatsApp हर महीने भारत में लाखों अकाउंट बैन करता है और यही तस्वीर फरवरी में भी रही है। आईटी नियम 2021 के अनुसार, मेटा के अंडर चलने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने फरवरी 2022 में अपनी नौवीं मंथली रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कहा गया है कि 1 से 28 फरवरी के बीच, 10 लाख से ज़्यादा व्हाट्सऐप अकाउंट को बैन किया गया है। इन अकाउंट होल्डर्स के खातों को बैन करने की वजह हानिकारक गतिविधियों में शामिल होना, अन्य यूजर्स को परेशान करना, फेक न्यूज़ को वायरल करना, और कई ऐसी गलत चीजें शामिल हैं।
WhatsApp ने अकाउंट बैन करने की बताई ये वजह
व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने एक ओफ़्शिअल बयान में कहा कि पिछले कुछ सालों में, हमने अपने यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कई अत्याधुनिक तकनीक, डेटा वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों और प्रक्रियाओं में लगातार निवेश किया है। आईटी नियम 2021 के मुताबिक, हमने फरवरी 2022 के महीने के लिए अपनी नौवीं मासिक रिपोर्ट प्रकाशित की है। इस यूजर प्रोटेक्शन रिपोर्ट में यूज़र्स की शिकायतों की डिटेल और व्हाट्सऐप द्वारा की गई संबंधित कार्रवाई शामिल हैं।
कंपनी ने बार-बार दोहराया है कि प्लेटफॉर्म पर सभी मेसेजेस एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं, जिसका मतलब है कि मेसेज भेजने वाले और रिसीव करने वाले के अलावा कोई भी उन्हें नहीं पढ़ सकता है। व्हाट्सऐप या यहां तक कि मूल कंपनी, मेटा भी नहीं।
कैसे रखें Whatsapp अकाउंट को सेफ?
अगर ऐप अपना अकाउंट बैन होने से बचाना चाहते हैं तो भूल कर भी न करें ये गलतियां। कंपनी के मुताबिक, अगर कोई गैर-कानूनी, अश्लील, मानहानि से जुड़ा, धमकाने, डराने, परेशान और नफरत फैलाने वाला या नस्लीय या जातीय भेदभाव फैलाने वाले या फिर किसी को गैर-कानूनी या गलत व्यवहार करने के लिए उकसाने वाले कंटेंट को शेयर करता है तो उसका अकाउंट बैन कर दिया जाता है। इसके अलावा अगर कोई यूजर WhtasApp की टर्म्स एंड कंडीशन का उल्लंघन करता है तो भी उसका अकाउंट बंद हो जाता है। इसलिए ऐसे कंटेंट को किसी के साथ शेयर जो किसी को परेशान करें, इसी तरह आप अपने अकाउंट को सेफ रख पाएंगे।
नेशनल
किसान एक बार फिर ‘दिल्ली कूच’ करने को तैयार, क्या है किसानों की मांग
नई दिल्ली। अपनी मांगें पूरी नहीं होने को लेकर किसान एक बार फिर ‘दिल्ली कूच’ करने की तैयारी में हैं. किसानों ने एक बार फिर सड़कों पर उतरने की योजना बना ली है. नोएडा के आक्रोशित किसान भारी संख्या में सोमवार (2 दिसंबर) को दिल्ली की ओर कूच करेंगे. रविवार को यहां के किसानों और प्राधिकरण के बीच लगभग 3 घंटे तक बैठक चली. लेकिन बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला, जिसके बाद किसानों अपनी मांगों को लेकर 2 दिसंबर को दिल्ली कूच करने का ऐलान किया. इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य गोरखपुर जैसे चार गुना मुआवजे, भूमि अधिग्रहण कानून के लाभ और 10% विकसित भूखंड जैसी मांगों को लागू करवाना है.
किसानों की महामाया फ्लाईओवर से दिल्ली कूच की तैयारी
जानकारी के अनुसार, किसान दिल्ली कूच से पहले महामाया फ्लाईओवर के पास दोपहर 12 बजे से जुटना शुरू होंगे. किसान मोर्चा के बैनर तले किसान नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना क्षेत्र के गांव से आएंगे. किसान बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्राली लेकर यहां पर पहुंचेंगे. फिर ये यहां से वह एक साथ दिल्ली की ओर कूच करेंगे. इस वजह से एक्सप्रेस-वे पर भी जाम रह सकता है. पुलिस की कोशिश किसानों को रोकने की रहेगी. ऐसे में एक्सप्रेस-वे, महामाया फ्लाईओवर के आस-पास और डीएनडी, चिल्ला बॉर्डर के रास्तों से आना-जाना मुश्किल होगा. पिछली बार भी किसान जब दिल्ली कूच के लिए जुटे थे तब यहां आस-पास की ट्रैफिक व्यवस्था कई घंटे तक बाधित रही.
क्या है किसानों की मांगें?
किसानों की मांग है कि उनको गौतमबुद्ध नगर में जमीन अधिग्रहण पर पूरे राज्य की तरह की दाम का 4 गुना मुआवजा दिया जाए. किसान कहते हैं कि पिछले 10 सालों में जो सर्किल रेट नहीं बढ़ा है उसे भी बढ़ाया जाए.इसके साथ ही, किसान विकसित भूखंड का 10 फीसदी दिए जाने की मांग कर रहे हैं.
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर इन लोगों के लिए है नुकसानदेह, जानें कैसे
-
राजनीति3 days ago
आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
-
नेशनल3 days ago
महीने के पहले दिन ही महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर की कीमत में ₹16.50 का इजाफा
-
नेशनल3 days ago
फेंगल तूफान ने मचाई तबाही, सबसे ज्यादा प्रभाव तमिलनाडु और पुडुचेरी में देखने को मिल रहा है
-
खेल-कूद3 days ago
भारत के आगे झुका पाकिस्तान, हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी कराने को तैयार, लेकिन रख दीं ये तीन शर्तें
-
खेल-कूद2 days ago
सूर्यकुमार यादव ने अपनी बहन के लिए लिखा भावुक पोस्ट, हाल ही में हुई है शादी
-
नेशनल2 days ago
लाल किला तोड़ दो, कुतुब मीनार को तोड़ दो, ताजमहल को तोड़ दो – मल्लिकार्जुन खरगे
-
गुजरात3 days ago
फिजी के उप प्रधानमंत्री ने गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से की शिष्टाचार भेंट