मथुरा की एसओजी टीम और सर्विलांस टीम एक बार फिर एक्शन में दिखी। थाना फरह क्षेत्र में एसओजी टीम की बदमाशों से दोपहर में मुठभेड़ हुई। आगरा से टेंपो किराए पर लाकर थाना फरह क्षेत्र में लूट करने का बदमासो पर आरोप लगा है।
जानकारी के मुताबिक, विगत रात 3 बजे लूटा था सीएनजी टेंपो। बदमाशों ने दीनदयाल धाम चौकी क्षेत्र में घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान दीनदयाल धाम चौकी क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई। मुखबिर की सूचना पर एसओजी टीम और सर्विलांस टीम ने बदमाशों को घेर लिया और दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ हुई।
पकडे गए आरोपी का नाम रणवीर उर्फ रननो है। फिलहाल वो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती है और उसके पैर में गोली लगने की जानकारी सामने आई है। दूसरा बदमाश गुडू भी मौके पर गिरफ्तार हुआ। मौके पर पहुंचे एसएसपी ने इस मुठभेड़ के बारे में जानकारी दी।

