जिस शादी का इंतजार बॉलीवुड के दीवाने कर रहे हैं, उस शादी की तारीखों का ऐलान हो गया है। जी हां रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इसी महीने शादी के बंधन मं बंधने जा रहे हैं। फैंस लंबे समय से इन दोनों को सात फेरे लेते हुए देखना चाह रहे थे और अब फैंस की दुआ कबूल होने वाली है। रणबीर और आलिया की शादी की खबरें तो खूब उड़ी लेकिन इस बार शादी की तारीखों वाली खबरों पर मुहर लग रही है।
रणबीर आलिया की शादी की तारीख
रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द ही दूल्हा-दूल्हन बनने वाले हैं। ये शादी अप्रैल के दूसरे हफ्ते यानी 17 अप्रैल को होगी। लेकिन आपको ये भी बता दें कि इन तारीखों में बदलाव भी किया जा सकता है। ये तारीख एक-दो दिन आगे-पीछे हो सकती है और इसके पीछे का कारण आलिया के नाना की सेहत है। जिस दिन उनकी सेहत ठीक होगी, उस दिन ये कपल सात फेरे ले लेगा।
पुश्तैनी घर में होगी शादी
आपको बता दें, कि इस बात का खुलासा तो पहले ही हो चुका है कि ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने 20 जनवरी 1980 को आरके हाउस में सात फेरे लिए थे। अपने पैरेंट्स की तरह रणबीर कपूर भी चेम्बूर स्थित कपूर परिवार के पुश्तैनी घर आरके हाउस में आलिया भट्ट के साथ शादी करना चाहते हैं। वेडिंग सेरेमनी में करीब 450 मेहमान शामिल होंगे। इस शादी में परिवार के करीबी ही शामिल होंगे, यहां तक कि इस शादी के फंक्शन एक से दो दिन तक के लिए ही रखे जाएंगे।