अन्तर्राष्ट्रीय
पाकिस्तान की पंजाब विधानसभा में इमरान की पार्टी नेताओं ने डिप्टी स्पीकर पर की थप्पड़ों की बौछार, खींचे बाल
पाकिस्तान के पंजाब विधानसभा में शनिवार के दिन इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेताओं ने मर्यादाओं को तार-तार कर दिया। एसेंबली में सेशन शुरू होते ही पीटीआई नेता वेल पर आ धमके और डिप्टी स्पीकर मोहम्मद मजरी की थप्पड़ों से पिटाई करनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं पीटीआई के नेता अपने साथ लोटा लेकर आए थे। उन्होंने पहले लोटा फेंककर हमला किया और जब इससे भी मन नहीं भरा तो वेल पर आकर डिप्टी स्पीकर के बाल खींच डाले और थप्पड़ों की बरसात कर दी।
दरअसल, लाहौर हाई कोर्ट के निर्देश पर पंजाब के लिए नया मुख्यमंत्री चुना जाना है। जिसे लेकर शनिवार को सत्र बुलाया गया। पाकिस्तान के पंजाब में मुख्यमंत्री पद के लिए हमला शाहबाज और चौधरी परवेज इलाही के बीच मुकाबला है। इस सत्र की अध्यक्षता डिप्टी स्पीकर मोहम्मद मजरी कर रहे थे। हमजा पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और अन्य पार्टियों के उम्मीदवार हैं। जबकि, पीएमएल-क्यू और पीटीआई पार्टी इलाही को समर्थन दे रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, जैसे ही सत्र शुरू हुआ, पहले से तैयारी करके बैठे पीटीआई नेताओं ने विधानसभा में हंगामा करना शुरू कर दिया। नेशनल एसेंबली में अविश्वास प्रस्ताव के लिए पीटीआई छोड़कर विपक्षी खेमे में गए नेताओं पर हमला बोलते हुए पीटीआई नेताओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जब डिप्टी स्पीकर ने पीटीआई नेताओं को ऐसा करने से रोका तो वो डिप्टी स्पीकर मजरी पर लोटा फेंकने लग गए। जब इससे भी उनका मन नहीं भरा तो वेल पर आकर डिप्टी स्पीकर की पिटाई शुरू कर दी।
PTI is the worst thing that happened to Pakistan and it's democracy. #PunjabAssembly pic.twitter.com/t8UxJxBicT
— Sania Ashiq (@SaniaaAshiq) April 16, 2022
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीटीआई के नेताओं ने मजरी पर थप्पड़ों की बारिश शुरू कर दी। उनके बाल भी खींचे गए। इस दौरान विधानसभा में सिविल ड्रेस में मौजूद पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभाला और किसी तरह डिप्टी स्पीकर को बचाकर विधानसभा भवन से बाहर लेकर आए। कुछ देर बाद जब सत्र शुरू हुआ तो पीटीआई नेता सदन से नदारद रहे। जिसके बाद बिना कोई फैसले के सत्र को शनिवार के लिए स्थगित करना पड़ा।
अन्तर्राष्ट्रीय
शेख हसीना का बड़ा बयान, कहा- बांग्लादेश में सामूहिक हत्याओं के मास्टरमाइंड हैं मोहम्मद यूनुस
न्यूयॉर्क। भारत में रह रहीं शेख हसीना ने अपने देश में हिंदू समुदाय के लोगों पर हो रहे हमले के लिए वहां की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि मोहम्मद यूनुस जन संहार करवा रहे हैं। इस कारण देश में फिर से अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है। न्यूयॉर्क में आवामी लीग के एक कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए हसीना ने यूनुस पर बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों, इस्कॉन स्थलों और अल्पसंख्यकों के अन्य धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने का आरोप लगाया।
पूर्व पीएम ने कहा, “आज मुझ पर सामूहिक हत्याओं का आरोप लगाया गया है। वास्तव में, यह मुहम्मद यूनुस ही हैं जो अपने छात्र समन्वयकों के साथ मिलकर एक सोची-समझी योजना के तहत सामूहिक हत्याओं के लिए जिम्मेदार हैं। वे ही मास्टरमाइंड हैं।” बांग्लादेश अवामी लीग (एएल) की अध्यक्ष और ‘राष्ट्रपिता’ बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की बेटी ने कहा, “शिक्षकों और पुलिस पर हमला किया जा रहा है और उनकी हत्या की जा रही है। हिंदुओं, ईसाइयों और बौद्धों पर हमला किया जा रहा है। कई चर्चों और मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है। अल्पसंख्यकों पर हमला क्यों किया जा रहा है?”
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर अल्पसंख्कों के साथ भेदभाव बरतने, उन्हें, उनके घरों और धार्मिक स्थलों को पर्याप्त सुरक्षा न देने के आरोप लगते रहे हैं। पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर इन आरोपों की तरफ दुनिया का ध्यान गया है। कृष्ण दास को ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह एक रैली में भाग लेने चटगांव जा रहे थे। पिछले हफ्ते अदालत ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया और जेल भेज दिया। शेख हसीना ने इस गिरफ्तारी की निंदा और पुजारी की तुरंत रिहाई की मांग की।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर इन लोगों के लिए है नुकसानदेह, जानें कैसे
-
खेल-कूद2 days ago
सूर्यकुमार यादव ने अपनी बहन के लिए लिखा भावुक पोस्ट, हाल ही में हुई है शादी
-
नेशनल3 days ago
लाल किला तोड़ दो, कुतुब मीनार को तोड़ दो, ताजमहल को तोड़ दो – मल्लिकार्जुन खरगे
-
नेशनल2 days ago
किसान एक बार फिर दिल्ली की तरफ, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में बढ़ी सुरक्षा
-
नेशनल2 days ago
आज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे पीएम मोदी, कई सांसद और मंत्री भी रहेंगे साथ
-
करियर2 days ago
‘पीएम इंटर्नशिप स्कीम’ की आज से शुरुआत, प्रधानमंत्री युवाओं से करेंगे बात
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा, 100 से ज्यादा लोगों की मौत
-
प्रादेशिक3 days ago
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज अपने विदेशी दौरे से लौटे, 60 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले