Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

जुर्म

जहांगीरपुरी हिंसा: पुलिस की गिरफ्त में भी ‘पुष्पा’ जैसी डेयरिंग दिखा रहा अंसार है कौन, जानिए कच्‍चा चिट्ठा

Published

on

Loading

जहांगीरपुरी हिंसा के मुख्‍य आरोपी अंसार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। रविवार को जब पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर रही थी, तब अंसार ‘पुष्‍पा’ फिल्‍म के ‘मैं झुकेगा नहीं..’ वाले स्‍टाइल में मीडिया के सामने आया। ट्विटर पर वीडियो शेयर कर लोग कह रहे हैं कि पुलिस कस्‍टडी में भी अंसार की अकड़ कम नहीं हुई। अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, अंसार का इतिहास दागदार रहा है। वह मारपीट के दो केस में पहले भी जेल जा चुका है। दिल्‍ली पुलिस के मुताबिक, गैम्‍बलिंग ऐक्‍ट और आर्म्‍स ऐक्‍ट के तहत भी अंसार पर पांच बार मुकदमा हो चुका है। बार-बार प्रिवेंटिव धाराओं में भी अंसार की गिरफ्तारी हुई है।

दिल्‍ली की एक अदालत ने अंसार और हिंसा के एक अन्‍य आरोपी, 21 साल के असलम को सोमवार तक पुलिस कस्‍टडी में भेज दिया है। पुलिस को असनल के पास से पिस्‍टल भी बरामद हुई है जो कथित रूप से हिंसा में इस्‍तेमाल हुई। मामले के अन्‍य 19 आरोपियों को 14 दिन की जुडिशल कस्‍टडी में भेजने का आदेश कोर्ट ने दिया।

पुलिस ‘मास्‍टरमाइंड’ बता रही, बीवी बोली- बेकसूर है पति

दिल्‍ली पुलिस के मुताबिक, अंसार को पहले से पता था कि शोभा यात्रा किधर से निकलेगी और उसी ने हिंसा की साजिश रची। वहीं, अंसार की बीवी शकीना ने मीडिया से बातचीत में पति को बेकसूर बताया। शकीना ने दावा किया कि लड़ाई की जानकारी मिलने पर अंसार बचाने गया था। उन्‍होंने कहा कि अंसार की तबीयत ठीक नहीं रहती, आधे शरीर में लकवा है। वहीं, पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने बताया कि अंसार और उसका परिवार पिछले 12 साल से यहां रह रहा है। पड़ोसी ने दावा किया कि अंसार हमेशा उनकी ‘मदद करता है और कभी कोई झगड़ा हो तो उसे रुकवाता है।’

अंसार पूरी हिंसा का ‘मास्‍टरमाइंड’ बताया जा रहा है जबकि असलम ने बवाल के दौरान गोली चलाई। दिल्‍ली पुलिस के अनुसार, ‘हिंसा का मुख्य आरोपी अंसार गिरफ्तार घोषित बदमाश है।’ अंसार को पहले भी मारपीट के दो मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है। रोहिणी कोर्ट में रिमांड याचिका पर सुनवाई के दौरान पुलिस ने दावा किया कि अंसार और असलम, दोनों को पहले से पता था कि शोभा यात्रा उस तरफ से निकलेगी। पुलिस के अनुसार, इन्‍होंने ही साजिश रची। आरोप है कि अंसार और उसके साथियों ने धार्मिक जुलूस निकाल रहे लोगों से बहस की। इसके बाद बात बढ़ी तो पथराव हो गया। उपद्रवियों ने गोलियां भी चलाईं। करीब एक घंटे तक भीड़ ने जमकर हिंसा की।

अन्य राज्य

ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published

on

Loading

ओडिशा। ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी शेख बागड़ बस्ती में मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान की गई.

कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को किया था अरेस्ट : सूत्रों के अनुसार, करीब 20 महीने पहले कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इसके बाद रुखसाना ने ही पति के अवैध ड्रग्स के कारोबार को संभाल लिया. वह कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में ड्रग्स कारोबारियों से मादक पदार्थ की खेप मंगवाती थी. इस काम में उसके एक रिश्तेदार के भी शामिल होने की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा आरोपी महिला के राजपुर गांव के एक अन्य तस्कर से ब्राउन शुगर खरीदने की भी जानकारी मिली है. पुलिस उसके सभी साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक,

दो साल पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एस.के.रशीद को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन और 10 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि रुकसाना के बहनोई और पति दोनों इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे। जलेश्वर पुलिस ने रुकसाना के माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है। जो इस काम में उसकी मदद कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अहम सुराग भी जुटाए हैं। जलेश्वर एसडीपीओ ने कहा, ‘ब्राउन शुगर माफिया के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’

 

Continue Reading

Trending