मुंबई। साउथ के मशहूर एक्टर महेश बाबू के बयान ने बवाल मचा दिया है। महेश बाबू ने कहा है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री उन्हें अफॉर्ड नहीं कर सकती, इसलिए फिलहाल बॉलीवुड में डेब्यू के बारे में वे दूर-दूर तक नहीं सोच रहे। एक्टर हाल ही में अदिवि शेष की फिल्म मेजर के ट्रेलर लॉन्च में पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने बॉलीवुड डेब्यू पर बात की।
जब महेश बाबू से पूछा गया कि हिंदीभाषी दर्शकों के लिए बतौर निर्माता तो उन्होंने फिल्म बना ली, अब बतौर अभिनेता वह पहली हिंदी फिल्म कब बनाएंगे, तेलुगू में जवाब आया कि फिल्में तो वह तेलुगू में ही करेंगे, हिंदी वाले चाहें तो उसे डब करके देख लें।
एक और सवाल के जवाब में उन्होंने यहां तक कहा कि हिंदी सिनेमा बनाने वालों के भीतर उनसे काम करवा पाने की कूवत नहीं है। एक्टर ने आगे कहा, “मुझे जो स्टारडम और इज्जत यहां (साउथ) में मिली है, वो बहुत बड़ी है इसलिए मैं अपनी इंडस्ट्री छोड़कर किसी दूसरी इंडस्ट्री का हिस्सा बनने का नहीं सोचता हूं. मेरा सपना अब सच हो रहा है और मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता हूं।