नई दिल्ली। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे शिमरॉन हेटमायर पिता बन गए हैं। पत्नी की डिलेवरी की डेट नजदीक होने का कारण उन्होंने आईपीएल के कुछ मुकाबलों से ब्रेक ले लिया था। वह बायो बबल छोड़कर अपने वतन वापस लौट गए थे।
अब पिता बनने के बाद उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नवजात बच्चे के साथ एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है. यह पोस्ट कुछ ही समय में वायरल हो गया और इस खिलाड़ी को लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं. हेटमायर ने इस पोस्ट में अपनी पत्नी के लिए प्यार का इजहार किया. हेटमायर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘दुनिया मेंआपका स्वागत है, निरवानी मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।
बता दें कि हेटमायर अपनी पत्नी निरवानी का साथ देने के लिए कुछ दिनों के लिए वेस्टइंडीज गए हैं. वह आईपीएल के प्लेऑफ मैच शुरू होने से पहले वापस भारत लौट आएंगे.