Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

केजीएफ चैप्टर 2 ने वर्ल्ड वाइड कमाए 1200 करोड़, 14 अप्रैल को हुई थी रिलीज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 ने कमाई के नए रिकॉर्ड बना डाले हैं। फिल्म की रिलीज के कई सप्ताह बाद भी कमाई पर कोई असर नहीं पड़ रहा। फिल्म की कमाई और बढ़ती जा रही है। फिल्म ना सिर्फ भारत बल्कि विदेश में भी जबरदस्त कमाई कर रही है।

बता दें कि फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज हुई थी और इस फिल्म का कई फिल्मों से बॉक्स ऑफिस क्लैश था जिसमें थलापती विजय की बीस्ट, एस एस राजामौली की आरआरआर और कई हिंदी फिल्म थी। इतनी फिल्मों के पहले से बॉक्स ऑफिस पर चलने के बाद भी केजीएफ चैप्टर 2 ने अपना कमाल दिखाया और अपने नाम कई रिकॉर्ड बना लिए।

1200 करोड़ कमाए

ट्रेड एनालिस्ट मनोबल विजयबालन ने ट्वीट कर बताया कि प्रशांत नील द्वारा डायरेक्टेड फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 ने ग्लोबली बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ की कमाई कर ली है।

उन्होंने ट्वीट किया, केजीएफ चैप्टर 2 ने पहले हफ्ते 720.31 करोड़, दूसरे हफ्ते 223.51 करोड़, तीसरे हफ्ते 140.55 करोड़, चौथे हफ्ते 91.26 करोड़, पांचवे हफ्ते पहले दिन 5.20 करोड़, दूसरे दिन 4.34 करोड़, तीसरे दिन 6.07 करोड़, चौथे दिन 9.52 करोड़ के साथ फिल्म ने अब 1200 करोड़ कमा लिए हैं।

दंगल और बाहबुली 2 शामिल

मनोबल ने एक और ट्वीट किया कि 1200 करोड़ क्लब में आमिर खान की दंगल, एस एस राजामौली की बाहुबली द कन्क्लूजन और अब यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 भी शामिल है। फिल्म में यश के साथ संजय दत्त, प्रकाश राज, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी और मालविका अविनाश भी हैं।

मनोरंजन

गदर जैसी हिट फिल्मों में अभिनय कर चुके टोनी मीरचंदानी का निधन

Published

on

By

Loading

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टोनी मीरचंदानी का आज सोमवार को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अभिनेता का निधन हो गया। बता दें अभिनेता टोनी ‘कोई मिल गया’ और ‘गदर’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के बीच मशहूर हुए थे। अभिनेता के निधन से सिनेमा जगत में मातम छाया हुआ है। दिवंगत अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी रमा मीरचंदानी और बेटी श्लोका मीरचंदानी हैं।

गदर जैसी हिट फिल्मों में कर चुके है अभिनय

टोनी मीरचंदानी ने फिल्मों के अलावा टीवी शो में भी काम किया है। वह एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर थे। ‘कोई मिल गया’ में उनके रोल को दर्शकों ने खूब सराहा था। ‘गदर’ से भी उन्होंने दर्शकों के मन पर गहरी छाप छोड़ी। एक्टर का काम कला के प्रति उनके जुनून को दर्शाता था। वह टीवी जगत के भी एक लोकप्रिय अभिनेता थे। उन्होंने कई शो में काम किया। उन्हें स्क्रीन पर बेहतरीन किरदार निभाने में महारत हासिल थी जो एक एक्टर के तौर पर उनकी काबिलियत को बयां करता था। वह अक्सर सेट पर नए एक्टर्स को सलाह देते थे, जिसका खुलासा उनके को-एक्टर्स ने कई इंटरव्यू में किया था।

Continue Reading

Trending