हेल्थ
कोरोना: बीते 24 घंटे में संक्रमण के 1,829 नए मामले, 33 लोगों की मौत
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में बुधवार को बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,829 नए मामले सामने आए हैं। ये लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना के मामले दो हजार से कम आए हैं।
कल मंगलवार को कोरोना के 1569 मामले दर्ज किए गए थे। कल के मुकाबले बुधवार को कोरोना के मामलों में करीब 16 फीसद का इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 2,549 लोग ठीक भी हुए हैं। इस दौरान कुल 33 लोगों की मौत हुई है।
एक्टिव केस घटकर अब 15,647 हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के कुल 4,31,27,199 मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा कुल 4,25,87,259 लोग रिकवर हो चुके हैं। वहीं, 5,24,293 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है।
दिल्ली में कम हो रहे हैं मामले
देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 393 नए मामले सामने आए और संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई। वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर 3.35 फीसद रही। पिछले दो दिनों में रोजाना के मामलों में कमी आई है।
वैक्सीन की अब तक लगाई गई डोज
कोविन पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार कोरोना रोधी वैक्सीन की डोज तेजी के साथ लगाई जा रही है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 14,97,695 लोगों वैक्सीन लगाई गई है। वहीं अब तक कुल 1,91,65,00,770 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। इनमें 100.83 करोड़ पहली, 87.68 करोड़ दूसरी और तीन करोड़ सतर्कता डोज शामिल हैं।
हेल्थ
दिल्ली में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी
नई दिल्ली। दिल्ली में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी का क्रम लगातार जारी है. अस्पतालों और नर्सिंग होम्स में अकेले डेंगू के मरीजों में भारी संख्या में इजाफे की सूचना है. दिल्ली नगर निगम के आंकड़ों के मुताबिक साल 2024 में डेंगू के अब तक 4533 मरीज सामने आए हैं. इनमें 472 मरीज नवंबर माह के भी शामिल हैं.
एमसीडी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में इस साल अब तक मलेरिया के 728 और चिकनगुनिया के 172 केस दर्ज हुए हैं.
डेंगू एक गंभीर वायरल संक्रमण है, जो एडीज़ मच्छर के काटने से फैलता है। इसके होने से मरीज को शरीर में कमजोरी लगने लगती है और प्लेटलेट्स डाउन होने लगते हैं। एक आम इंसान के शरीर में 3 से 4 लाख प्लेटलेट्स होते हैं। डेंगू से ये प्लेटलेट्स गिरते हैं। डॉक्टरों का मानना है कि 10 हजार प्लेटलेट्स बचने पर मरीज बेचैन होने लगता है। ऐसे में लगातार मॉनीटरिंग जरूरी है।
डॉक्टरों के अनुसार, डेंगू के मरीज को विटामिन सी से भरपूर फल खिलाना सबसे लाभकारी माना जाता है। इस दौरान कीवी, नाशपाती और अन्य विटामिन सी से भरपूर फ्रूट्स खिलाने चाहिए। इसके अलावा मरीज को ज्यादा से ज्यादा लिक्विड डाइट देना चाहिए। इस दौरान मरीज को नारियल पानी भी पिलाना चाहिए। मरीज को ताजा घर का बना सूप और जूस दे सकते हैं।
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ