अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिका: 18 साल के बंदूकधारी ने की अपनी दादी सहित 21 लोगों की हत्याा
वॉशिंगटन। अमेरिका के टेक्सास प्रांत में 18 साल के एक बंदूकधारी ने प्राथमिक स्कूल में घुसकर 19 बच्चों समेत 21 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।
अमेरिकी इतिहास की सबसे निर्मम हत्याओं में शामिल टेक्सास की इस गोलीबारी के जिम्मेदार हमलावर सल्वाडोर रामोस ने स्कूल से पहले अपनी दादी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमलावर रामोस भी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारा गया।
रामोस 18 साल का हो गया था और उसने वयस्क होते ही सबसे पहले AR-15 राइफल उठाकर 21 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस हत्याकांड के लिए ‘गन लॉबी’ को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि अब इसके खिलाफ कदम उठाने का समय आ गया है।
बता दें कि अमेरिका में गन लॉबी इतनी ताकतवर है कि कोई उसका विरोध करने की हिम्मत नहीं कर पाता है। इसीलिए अमेरिका में गन कल्चर अब एक ‘महामारी’ में तब्दील हो गया है। अमेरिका में लोग सब्जी की तरह से बंदूक खरीद सकते हैं।
यही वजह है कि अमेरिका में अक्सर गोलीबारी में सामूहिक हत्या की खबरें आती रहती हैं। अमेरिका सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक साल 2020 में 45,222 लोगों की मौत गोलीबारी में हुई थी। जबकि सड़क हादसे में 40,698 लोग मारे गए।
साल 2020 अमेरिका में बंदूकों की गोलीबारी से मौत का सबसे बुरा साल रहा। यही नहीं आंकड़ों पर नजर डालें तो अमेरिका में साल 2010 के बाद बंदूकों से गोलीबारी में मौत के मामले में 43 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
बंदूकों से हुई 45,222 मौतों में 54 फीसदी आत्महत्या और 43 फीसदी हत्या के थे। पीवू रिसर्च सेंटर के मुताबिक ये हत्याएं ‘गैर इरादतन’ या पुलिस की ओर से की गईं।
अन्तर्राष्ट्रीय
हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल
बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।
इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये
सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ
इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
-
बिजनेस3 days ago
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई