वॉशिंगटन। अमेरिका के टेक्सास प्रांत में 18 साल के एक बंदूकधारी ने प्राथमिक स्कूल में घुसकर 19 बच्चों समेत 21 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।
अमेरिकी इतिहास की सबसे निर्मम हत्याओं में शामिल टेक्सास की इस गोलीबारी के जिम्मेदार हमलावर सल्वाडोर रामोस ने स्कूल से पहले अपनी दादी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमलावर रामोस भी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारा गया।
रामोस 18 साल का हो गया था और उसने वयस्क होते ही सबसे पहले AR-15 राइफल उठाकर 21 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस हत्याकांड के लिए ‘गन लॉबी’ को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि अब इसके खिलाफ कदम उठाने का समय आ गया है।
बता दें कि अमेरिका में गन लॉबी इतनी ताकतवर है कि कोई उसका विरोध करने की हिम्मत नहीं कर पाता है। इसीलिए अमेरिका में गन कल्चर अब एक ‘महामारी’ में तब्दील हो गया है। अमेरिका में लोग सब्जी की तरह से बंदूक खरीद सकते हैं।
यही वजह है कि अमेरिका में अक्सर गोलीबारी में सामूहिक हत्या की खबरें आती रहती हैं। अमेरिका सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक साल 2020 में 45,222 लोगों की मौत गोलीबारी में हुई थी। जबकि सड़क हादसे में 40,698 लोग मारे गए।
साल 2020 अमेरिका में बंदूकों की गोलीबारी से मौत का सबसे बुरा साल रहा। यही नहीं आंकड़ों पर नजर डालें तो अमेरिका में साल 2010 के बाद बंदूकों से गोलीबारी में मौत के मामले में 43 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
बंदूकों से हुई 45,222 मौतों में 54 फीसदी आत्महत्या और 43 फीसदी हत्या के थे। पीवू रिसर्च सेंटर के मुताबिक ये हत्याएं ‘गैर इरादतन’ या पुलिस की ओर से की गईं।