नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन की हारर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने पहले ही हफ्ते में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। अनीस बज्मी निर्देशित यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कार्तिक आर्यन के करियर की पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है। पहले हफ्ते में शानदार बिजनेस करने के बाद अब इसकी नजर दूसरे हफ्ते पर टिकी हुई है।
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई की बात करें तो ‘भूल भुलैया 2’ ने गुरुवार को 7.57 करोड़ की कमाई की, जिसके साथ पूरे हफ्ते का कुल आंकड़ा 92.35 करोड़ की कमाई का पहुंचा। इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 14.11 करोड़ कमाए थे, दूसरे दिन ये आंकड़ा 28 प्रतिशत बढ़कर 18.34 करोड़ हुआ।
रविवार को फिल्म को छुट्टी का फायदा मिला और इसने बॉक्स ऑफिस पर 23.51 करोड़ की कमाई कर ली। सोमवार को 10.75 करोड़, मंगलवार को 9.56 करोड़, बुधवार को 8.51 करोड़ और गुरुवार को 7.57 करोड़ का कलेक्शन किया।
विदेश में करीब 625 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई ‘भूल भुलैया 2’ को देश में 3200 स्क्रीन्स मिले। पहले हफ्ते में इसने विदेश में करीब 15 करोड़ की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 107.35 करोड़ का हो गया है।
यह इस साल रिलीज हुई किसी भी हिन्दी फिल्म के कलेक्शन में सबसे ज्यादा है। ऐसे में भूल भुलैया 2 कार्तिक के करियर की सबसे कामयाब फिल्म बन गई है। इस साल शहजादा समेत उनकी और फिल्में आने वाली हैं।