Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

रास चुनाव: भाजपा ने की शेष दो प्रत्याशियों की भी घोषणा, इन नामों ने चौंकाया

Published

on

Loading

लखनऊ। 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उप्र से शेष दो प्रत्याशियों की भी घोषणा कर दी है। पार्टी ने पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, हैदराबाद निवासी डा. के. लक्ष्मण को उप्र से राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है।

दलित वर्ग को भी समायोजित करते हुए सपा छोड़कर भाजपा में आए शाहजहांपुर के पूर्व सांसद मिथलेश कुमार के नाम पर भी पार्टी ने मुहर लगाई है।

इससे पहले रविवार को राज्यसभा की रिक्त हो रही यूपी कोटे की 11 सीटों में से छह प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई थी। अब भाजपा ने कुल आठ प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। सभी प्रत्याशी आज 31 म‌ई मंगलवार को अंतिम दिन नामांकन करेंगे।

राज्यसभा में उत्तर प्रदेश के कोटे की रिक्त हो रहीं 11 सीटों के लिए भाजपा ने आठ और सपा ने तीन प्रत्याशी उतारे हैं। भाजपा ने छह प्रत्याशी रविवार को घोषित कर दिए थे।

इनमें भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी, गोरखपुर के पूर्व विधायक डा. राधामोहन दास अग्रवाल, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. दर्शना सिंह, राज्य पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम के अध्यक्ष बाबूराम निषाद और चौरी-चौरा की पूर्व विधायक संगीता यादव के अलावा वर्तमान में राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र सिंह नागर थे।

पार्टी ने वर्तमान राज्यसभा सदस्य शिवप्रताप शुक्ला, जफर इस्लाम, जयप्रकाश निषाद और संजय सेठ को दोबारा मौका नहीं दिया है। इस तरह अब आठों प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं। मंगलवार को नामांकन का अंतिम दिन है। पार्टी के आठों प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने के लिए विधानभवन के सेंट्रल हाल में पहुंचेंगे। विधायकों के वोटों की संख्या के आधार पर भाजपा के आठ प्रत्याशियों की जीत तय है, जबकि सपा तीन सीटें जीत जाएगी।

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने की गोसेवा, भवानी और भोलू को खूब दुलारा

Published

on

Loading

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गोसेवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है। इसी क्रम में शनिवार सुबह भी उन्होंने मंदिर की गोशाला में समय बिताया और गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने गोवंश को गुड़ खिलाया और गोशाला के कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए। गोसेवा के दौरान उन्होंने सितंबर माह में आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के दो गोवंश भवानी और भोलू को खूब दुलारा।

दक्षिण भारत से लाए गए गोवंश की इस जोड़ी (एक बछिया और एक बछड़ा) का नामकरण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही किया था। उन्होंने बछिया का नाम भवानी रखा है तो बछड़े का नाम भोलू। मुख्यमंत्री जब भी गोरखनाथ मंदिर प्रवास पर होते हैं, भवानी और भोलू का हाल जरूर जानते हैं। सीएम योगी के दुलार और स्नेह से भवानी और भोलू भी उनसे पूरी तरह अपनत्व भाव से जुड़ गए हैं। शनिवार को गोशाला में सभी गोवंश की सेवा करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने भवानी और भोलू के साथ अतिरिक्त वक्त बिताया। उन्हें खूब दुलार कर, उनसे बातें कर, गुड़ और चारा खिलाया। सीएम योगी के स्नेह से ये गोवंश भाव विह्वल दिख रहे थे।

Continue Reading

Trending