मुंबई। बॉलीवुड के नए चाकलेटी ब्वाय कार्तिक आर्यन समय के साथ हिट मशीन होते जा रहे हैं। उनकी हालिया रिलीज़ फिल्म भूल भुलैया 2 स्मैश हिट बन चुकी है। अब यदि लव आज कल 2 को छोड़ दें तो उनकी 6 में से 5 फिल्में हिट हो चुकी हैं।
कार्तिक की लेटेस्ट फिल्म भूल भुलैया 2 वर्ल्ड वाइड 175 करोड़ का मार्क पार कर चुकी है। इसके 200 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद की जा रही है। रिलीज के बाद दूसरे सोमवार को फिल्म ने भारत में 5 करोड़ रुपये की कमाई की इसके साथ ही डोमेस्टिक रीजन में यह 128 करोड़ पर पहुंच चुकी है।
भूल भुलैया 2 इस साल की तीसरी फिल्म हिंदी फिल्म बन चुकी है जिसने 100 करोड़ का मार्क पार किया। इससे पहले आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी (129 करोड़) और द कश्मीर फाइल्स (252 करोड़) की कमाई कर चुकी है।
हिट रहीं ये फिल्में
कार्तिक आर्यन का इस वक्त गोल्डन पीरियड चल रहा है। मंगलवार को ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया और उनकी फिल्मों से जुड़ा अपडेट दिया।
उन्होंने लिखा, कार्तिक आर्यन का प्रोफेशनली बेस्ट फेज चल रहा है। कार्तिक ने 6 में से 5 सॉलिड हिट फिल्में दी हैं। एक के बाद एक, सोनू के टीटू की स्वीटी, लुका छिपी, पति पत्नी और वो, धमाका (ओटीटी) अब स्मैश हिट भूल भुलैया 2।
KARTIK AARYAN’S GOLDEN RUN… #KartikAaryan is going through the best phase professionally… #Kartik has delivered 5 solid hits out of 6 films, one after the other: #SKTKS, #LukaChuppi, #PatiPatniAurWoh, #Dhamaka [#OTT] and now, of course, the smash-hit #BhoolBhulaiyaa2. pic.twitter.com/6HsJXInp41
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 31, 2022
अगली फिल्म का इंतजार
तरण ने लिखा है कि कार्तिक की करियर चॉइस उनके फेवर में काम कर रही है। उनकी अगली फिल्म का इंतजार है। भूल भुलैया के पहले पार्ट में अक्षय कुमार थे। यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर है। फिल्म 20 मई को रिलीज हुई थी। फिल्म में तब्बू और कियारा आडवाणी भी हैं।