शिमला। बेटा चाहे दुनिया के सबसे ऊंचे पद पर पहुँच जाय, मां उसके लिए सबसे सम्मानित होती है। इसी की एक बानगी आज उस समय देखने को मिली जब पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी मां की पेंटिंग देखकर अपना काफिला रुकवा दिया।
दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिमला में हिस्सा लिया। इस दौरान वह एक रोड शो में भी शामिल हुए। लोग उस वक्त हैरान रह गए, जब उन्होंने एक लड़की की बनाई पेंटिंग को स्वीकार करने के लिए गाड़ी रुकवाई।
पीएम नरेंद्र मोदी ने लड़की से मुलाकात की और उसकी बनाई पेंटिंग को भेंट के तौर पर स्वीकार किया। इस दौरान उन्होंने लड़की से बात भी की और पूछा कि क्या यह पेंटिंग्स तुम खुद बनाती हो। लड़की ने कहा कि हां मैंने ही बनाई है। पीएम ने पूछा, इसे बनाने में कितना वक्त लगा, उसने कहा कि एक ही दिन में यह बना दी है।
PM @narendramodi stopped his car to accept a painting by a girl in Shimla #8YearsOfGaribKalyan pic.twitter.com/eN8XtLWhSp
— DD News (@DDNewslive) May 31, 2022
पीएम मोदी ने लड़की का नाम भी पूछा और कहा कि आप कहां रहती हो। लड़की ने बताया कि मैं शिमला में ही रहती हूं। प्रधानमंत्री ने भारी भीड़ के बीच लड़की के सिर पर हाथ रख उसे आशीर्वाद भी दिया और पेंटिंग को लेकर आगे बढ़ गए।
असल में यह पेंटिंग उनकी मां हीराबेन मोदी की थी, जिसे देखकर पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी कार रुकवाई। इसके बाद वह पैदल ही पेंटिंग हाथ में लिए लड़की के पास पहुंचे और उससे कुछ देर बातचीत के बाद पेंटिंग को भेंट के तौर पर स्वीकार किया।