नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में फिर उछाल देखने को मिला है। कल रविवार के मुकाबले आज सोमवार को मामले बढ़े हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,518 नए मामले सामने आए हैं, जबकि रविवार को देश में 4,270 केस दर्ज किए गए थे।
मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 2,779 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं। इस दौरान 9 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही एक्टिव केस बढ़कर 25,782 हो गए हैं।
कोरोना से अब तक 4 करोड़ 26 लाख 30 हजार 852 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, अब तक कुल 4 करोड़ 31 लाख 81 हजार 335 मामले सामने आ चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से अब तक कुल 5 लाख 24 हजार 701 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
कोरोना मामले एक नजर में
कुल मामले: 4,31,81,335
सक्रिय मामले: 25,782
अब तक कुल रिकवरी: 4,26,30,852
अभी तक हुईं कुल मौतें: 5,24,701
टोटल वैक्सीनेशन: 1,94,12,87,000
194 करोड़ के पार हुआ टीकाकरण का आंकड़ा
देश में कोरोना वैक्सीन की 194 करोड़ से ज्यादा खुराक लगाई जा चुकी है। 101 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है जबकि 89 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है। साथ ही साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज भी दी जा चुकी है।