नई दिल्ली। केंद्र सरकार की सरकारी स्वर्ण बॉन्ड (एसजीबी) योजना 2022-23 की पहली सीरीज की शुरुआत 20 जून से हो रही है। इसके तहत 24 जून तक 5,091 रुपये प्रति ग्राम पर बॉन्ड की खरीदारी की जा सकती है। सस्ती कीमत पर गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए यह खास मौका है।
50 रुपये की मिलेगी छूट
ऑनलाइन या डिजिटल माध्यम से आवेदन और भुगतान करने वाले निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम छूट मिलेगी। इस तरह के निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड की कीमत 5,041 रुपये प्रति ग्राम होगी। आपको बता दें कि आप कम से कम 1 ग्राम और ज्यादा से ज्यादा 4 किलो गोल्ड बॉन्ड की खरीदारी कर सकते हैं।
गोल्ड की फिजिकल मांग को कम करने के इरादे से सबसे पहले योजना नवंबर 2015 में लाई गई थी। पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में कुल 12,991 करोड़ रुपये मूल्य के 10 किस्तों में स्कीम के तहत बॉन्ड जारी किये गये थे।
अब चालू वित्त वर्ष के लिए पहली सीरीज शुरू होने वाली है। स्वर्ण बॉन्ड योजना 2022-23 की दूसरी सीरीज आवेदन के लिए 22 से 26 अगस्त के दौरान उपलब्ध होगी।