प्रयागराज। उप्र के दसवीं बोर्ड की वर्ष 2022 की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम में कानपुर के छात्रों का प्रदर्शन शानदार रहा। 600 में से 586 अंक लाकर कानपुर नगर के प्रिंस पटेल स्टेट टॉपर बने हैं। उन्हें 97.67 फीसदी अंक प्राप्त हुए।
सरस्वती विद्या मंदिर, मुरादाबाद की छात्रा संस्कृति ठाकुर व शिवाजी इंटर कॉलेज कानपुर नगर की छात्रा किरण कुशवाहा ने संयुक्त रूप से प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया। उन्हें 585 अंक मिले हैं।
वे 97.50 फीसदी अंक हासिल करने में कामयाब रहीं। इस प्रकार छात्र और छात्रा दोनों वर्ग में कानपुर नगर के छात्रों का प्रदर्शन शानदार रहा है। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तिरवा, कन्नौज के छात्र अनिकेत शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया है। उन्हें 97.33 फीसदी अंक मिला है।
10वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है। रिजल्ट में 88.18 फीसदी विद्यार्थियों ने बाजी मारी है। 91.69 फीसदी छात्राएं और 85.25 फीसदी छात्र परीक्षा में सफल रहे।
25 लाख परीक्षार्थी हुए थे शामिल
यूपी बोर्ड की निदेशक डॉ. सरिता तिवारी और सचिव डॉ. दिव्य कांत शुक्ल ने रिजल्ट घोषित किया। इस बार की हाईस्कूल परीक्षा में 25 लाख 20 हजार 634 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, इसमें से 22 लाख 22 हजार 745 परीक्षार्थी पास हुए।
यूपी में गौतमबुद्धनगर पहले स्थान पर झांसी को आखिरी स्थान
बोर्ड की दसवीं परीक्षा में गौतमबुद्धनगर जिले के विद्यार्थियों ने कमाल किया। परीक्षा में 95.58 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे। प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिला पहले स्थान पर रहा।
वहीं, झांसी जिला आखिरी स्थान पर रहा। 75वें स्थान पर रहे झांसी के महज 17.76 फीसदी परीक्षार्थी ही सफल रहे। ग्रेटर नोएडा में छात्र-छात्राओं ने सफलता पर खुशी जाहिर की।