नई दिल्ली। सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना के विरोध में कई संगठनों द्वारा आज 20 जून को भारत बंद के ऐलान के बीच भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती रैली के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
इसके लिए जुलाई से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की शुरुआत हो रही है। हाल ही में घोषित की गई नई प्रक्रिया के तहत ये सैनिक अग्निपथ के जरिए सशस्त्र बलों का हिस्सा बनेंगे। उनकी सेवा का कार्यकाल 4 सालों का होगा।
इस बीच आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए समर्पित और त्याग के मनोभाव से निकले हुए युवाओ के लिए यह एक सुअवसर है। बहकावे में न आये, इसे ठीक ठीक समझे और मिलने वाली सुविधाओं और प्रक्षिशण से स्व तथा राष्ट्र का हित करें।
उन्होंने कहा कि दुनिया भर में, यहां तक की स्विट्जरलैंड व सिंगापुर जैसे छोटे देशो में भी, एक से दो वर्ष सेना में सर्विस देना अनिवार्य है। इनकी तुलना में भारत की नयी सैन्य सेवा योजना अति उत्तम है।
दूसरी ओर भारत बंद के मद्देनजर 181 मेल एक्सप्रेस रद्द और 348 यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गईं। रेल मंत्रालय ने बताया कि अग्निपथ योजना को लेकर आंदोलन के कारण 181 मेल एक्सप्रेस रद्द और 348 यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गईं।
4 मेल एक्सप्रेस और 6 पैसेंजर ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द हैं। हालांकि इस दौरान किसी भी ट्रेन को डायवर्ट नहीं किया गया है। वहीं दिल्ली में शिवाजी ब्रिज पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोक दी है।