गुवाहाटी। महाराष्ट्र के सियासी संकट के बीच असम की राजधानी गुवाहाटी का फाइव स्टार होटल रैडिसन ब्लू इस समय पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी होटल में शिवसेना के बागी विधायक रुके हैं।
बताया जा रहा है कि इन विधायकों के लिए इस होटल में कुल 70 कमरे बुक किए गये हैं। शिवसेना के बागी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे यहां बुधवार 22 जून को पहुंचे। इससे पहले वे इन विधायकों के साथ गुजरात के सूरत में रुके हुए थे।
होटल और स्थानीय नेताओं के सूत्रों के अनुसार रैडिसन ब्लू होटल के कमरों के लिए सात दिनों का टैरिफ 56 लाख रुपया है। इसमें खाना और अन्य सेवाओं का एक दिन का खर्च लगभग 8 लाख रुपए हैं। इस होटेल में 196 कमरे हैं।
विधायकों और उनकी टीमों के लिए बुक किए गए 70 कमरों के अलावा, प्रबंधन नई बुकिंग स्वीकार नहीं कर रहा है। होटल में अब बस वही लोग आ पा रहे जिनकी बुकिंग पहले से थी। इसके अलावा बैंक्वेट बंद है।
फ्लाइट का खर्च 50 लाख से ज्यादा?
कई खबरों में दावा किया गया कि सभी विधायकों को सूरत से गुवाहाटी चार्टड प्लेन से लाया गया और इसके लिए भारी रकम खर्च की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक 30 से ज्यादा लोगों को चार्टर प्लेन से सफर कराने में लगभग 50 लाख रुपए से ज्यादा का खर्च आता है। इसके अलावा होटल और दूसरे वाहनों का खर्च अलग है।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर इस भारीभरकम खर्च को कौन वहन कर रहा है? और वह इसकी भरपाई कैसे करेगा?