जम्मू। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सतर्क बीएसएफ के जवानों ने अमरनाथ यात्रा में खलल डालने के पाक के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है। भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया गया है।
मारे गए घुसपैठिए की फिलहाल अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। आसपास के इलाकों में जवानों ने एहतियातन तलाशी अभियान भी छेड़ दिया है। जानकारी के अनुसार, सोमवार तड़के 4 बजे बीएसएफ की 36वीं बटालियन ने सीमावर्ती आरएसपुरा सेक्टर के बकारपुर सेक्टर में पाकिस्तानी सीमा पर संदिग्ध गतिविधियां देखी।
जैसे ही पाकिस्तानी सीमा से घुसपैठिए ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया तो सतर्क बीएसएफ जवानों ने उसे आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी। उसने पाकिस्तानी सीमा की ओर लौटने का प्रयास किया लेकिन जवानों ने उसे वहीं ढेर कर दिया।
सीमा पर तारबंदी के नजदीक पाकिस्तानी घुसपैठिए का शव अभी भी पड़ा हुआ है। मारे गए घुसपैठिए ने काले रंग की सलवार कमीज पहनी हुई है।
बता दें कि इस बार अमरनाथ की यात्रा में रिकार्ड तोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। यही वजह है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सरकार की ओर से प्रदेश के प्रवेश द्वार लखनपुर से लेकर बालटाल और पहलगाम और फिर पवित्र गुफा तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
इस बार पहली बार ड्रोन और आरएफआइडी यानि रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन डिवाइस से श्रद्धालु सुरक्षा एजेंसियों की आंख से पल भर के लिए भी ओझल नहीं हो सकेंगे। बालटाल से दोमेल तक के 2.75 किमी. लंबे सफर के लिए बोर्ड ने निःशुल्क बैटरी कार सेवा शुरू की है।
प्रदेश पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों के 35 हजार जवान विशेष रूप से तैनात किए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त रूप से सेना की राष्ट्रीय राइफल्स का घेरा भी मौजूद रहेगा।