Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

आध्यात्म

राम मंदिर आंदोलन पर बनाई जाएगी डॉक्युमेंट्री, पीएम मोदी की भी होगी भूमिका

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर के लिए हुए संघर्ष व बलिदान की कहानी को पर्दे पर दिखाने की तैयारी है। दरअसल, राम मंदिर आंदोलन पर डॉक्युमेंट्री बनाई जाएगी, जिसका मकसद इस आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाना है। डॉक्युमेंट्री में आंदोलन से जुड़ी हर एक कड़ी को दिखाने की कोशिश की जाएगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्युमेंट्री में 1528 से लेकर अब तक राम मंदिर निर्माण से जुड़ी हर एक जरूरी बात को शामिल किया जाएगा। इस बात का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा कि तथ्यों में किसी तरह की गलती की गुंजाइश न हो। डॉक्युमेंट्री को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मार्गदर्शन में बनाया जा जाएगा।

पीएम मोदी की भी होगी भूमिका

खास बात यह है कि इस डॉक्युमेंट्री में प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी की भी भूमिका होगी। बताया जा रहा है कि डॉक्युमेंट्री में पीएम मोदी का मंदिर भूमि पूजन का दृश्य भी शामिल किया जाएगा।

फिल्म पर प्रसार भारती कर रही काम

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया, “प्रसार भारती इस फिल्म पर काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि इसमें हर एक कड़ी को जोड़ा जाए। अगर डॉक्युमेंट्री 1528 से लेकर अब तक के हर दृश्य को दिखाती है तो ही इसे पूरा माना जाएगा। प्रसार भारती की ओर से फिल्म बनाए जाने के बाद हम भी यह देखेंगे कि कोई तथ्य गलत तो नहीं है।

SC के फैसले को भी किया जाएगा शामिल

रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्युमेंट्री में सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले को भी शामिल किया जाएगा, जिसमें अदालत ने राम मंदिर के हक में फैसला सुनाया था। ट्रस्ट के मार्गदर्शन में इस डॉक्युमेंट्री के लिए वीडियोग्राफी का काम शुरू हो चुका है। राम मंदिर से जुड़े हर एक चरण की वीडियोग्राफी की जा रही है।

Continue Reading

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending