मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि बकरीद के दिन कल 10 जुलाई को गायों का वध न हो। नार्वेकर हाल ही में एकनाथ शिंदे सरकार में विधानसभा स्पीकर बने हैं।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में गौ हत्या अपराध है, बीजेपी-शिवसेना सरकार ने इसपर प्रतिबंध लगाया था। गौ मांस बेचने वाले और रखने वाले को पांच साल तक की जेल और दस हजार तक का जुर्माना हो सकता है। हालांकि, स्थानीय प्रशासन से ‘fit to slaughter’ का एक सर्टिफिकेट हासिल कर बछड़ो और गायों की हत्या की जा सकती है।
इससे पहले लोकसभा सांसद और ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के प्रमुख मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने असम के मुसलमानों से हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान करने की अपील की है। उन्होंने ईद-उल-अजहा के दौरान गायों की बलि नहीं देने की अपील की है।
मालूम हो कि अजमल असम राज्य जमीयत उलमा (ASJU) के अध्यक्ष भी हैं, जो कि देवबंदी स्कूल ऑफ थिंक से संबंधित इस्लामिक विद्वानों के प्रमुख संगठनों की टॉप बॉडी है।