मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों फिल्म के ट्रेलर को देख अब दर्शकों की उत्सुकता पहले से भी ज्यादा बढ़ चुकी है। इसी बीच खबर आ रही है कि थिएटर में रिलीज होने के बाद फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर भी रिलीज की जाएगी।
इस बारे में एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मेकर्स थिएटर रिलीज के दो महीने बाद फिल्म लाल सिंह चड्ढा को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करेंगे यानी कि 11 अगस्त को रिलीज होने वाली इस फिल्म को आप अक्टूबर में घर में ही ओटीटी पर देख सकेंगे।
हालांकि यह फिल्म किस ओटीटी प्लेटफार्म की जाएगी, इस बारे में अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर भी मेकर्स की तरफ से अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
अपनी इस फिल्म के जरिए आमिर खान 4 साल बाद बड़े पर्दे पर फिर वापसी कर रहे हैं। आमिर खान आखिरी बार फिल्म ठग ऑफ हिंदुस्तान में नजर आए थे।
बता दें, लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का आधिकारिक हिंदी रिमेक है। यह फिल्म ऑस्कर समेत कई अवार्ड जीत चुकी है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर लाल सिंह चड्ढा का प्रदर्शन कैसा रहता है।
इस फिल्म में अभिनेता आमिर खान एक बार फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में एक्ट्रेस मोना सिंह और साउथ अभिनेता नागा चैतन्य भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। आमिर खान इस फिल्म के निर्माता भी हैं। फिल्म इस साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।