बिजनेस
एचडीएफसी बैंक की पहली तिमाही के शुद्ध लाभ में 9,196 करोड़ की वृद्धि
बैंक के लिए बेहतर रही जून तिमाही, मुनाफे में उछाल और एनपीए में गिरावट
नई दिल्ली। निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक एचडीएफसी बैंक के लिए चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही बेहतर रही। बैंक का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट 19 फीसदी बढ़ गया।
एचडीएफसी बैंक ने कराधान के लिए 2,984 करोड़ रुपये प्रदान करने के बाद जून (Q1) को समाप्त पहली तिमाही में अपने स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ में 19 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 9,196 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की।
शेयर बाजारों को बैंक ने आज जून 2022 तिमाही के अनऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स को दाखिल किया है। नतीजे के मुताबिक जून 2022 तिमाही में बैंक को ब्याज से नेट इनकम समेत कुल 25869।6 करोड़ रुपये का टोटल रेवेन्यू हासिल हुआ।
एचडीएफसी बैंक के स्टैंडएलोन रिजल्ट्स की खास बातें
बैंक का कोर नेट रेवेन्यू जून तिमाही में सालाना आधार पर 19।8 फीसदी बढ़कर 27181.4 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि ब्याज आय समेत अन्य आय को मिलकर कुल रेवेन्यू 25869.6 करोड़ रुपये रहा।
ब्याज से होने वाली आय में 14।5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। एडवांसेज में 22.50 फीसदी, डिपॉजिट्स में 19.2 फीसदी और टोटल बैलेंस शीट में 20.3 फीसदी की ग्रोथ के दम पर बैंक को ब्याज से जून 2022 तिमाही में 19481.4 करोड़ रुपये की नेट इनकम हुई।
बैंक ने एक साल में 725 नए ब्रांच खोले और 29038 नए कर्मियों को काम पर रखा। इनमें 36 ब्रांच जून तिमाही में खुले और 10932 कर्मियों को बैंक ने अप्रैल-जून 2022 तिमाही में काम पर रखा।
जून तिमाही में प्रोविजंस एंड कांटिजेंसीज 3187.7 करोड़ रुपये था जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 4830.8 करोड़ रुपये पर था। एसेट क्वालिटी की बात करें तो ग्रॉस एनपीए जून 2022 तिमाही में ग्रॉस एडवांसेज का 1.28 फीसदी रहा। पिछले साल की जून 2021 तिमाही में यह आंकड़ा 1.28 फीसदी था। इस एनपीए में मौसमी कृषि क्षेत्र का एनपीए शामिल नहीं है।
कंसालिडेटेड रिजल्ट की खास बातें
बैंक की सब्सिडियरीज एचडीएफसी सिक्योरिटीज और एचडीएफसी फाइनेंशियल सर्विसेज को भी मिला दिया जाए तो बैंक का कंसालिडेटेड रेवेन्यू जून 2022 तिमाही में सालाना आधार पर 64733 करोड़ रुपये से बढ़कर 66,342 करोड़ रुपये हो गया। कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 20.9 फीसदी बढ़कर 9579 करोड़ रुपये हो गया।
नतीजे से पहले बैंक के शेयरों में उछाल: आज शनिवार एचडीएफसी बैंक के वित्तीय नतीजे आने से एक कारोबारी दिन पहले इसके शेयरों में खरीदारी का रुझान दिय़ा। इसके शेयर करीब एक फीसदी की तेजी के साथ बीएसई पर शुक्रवार को 1363.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। हालांकि अभी भी यह 18 अक्टूबर 2021 को 52 हफ्ते के रिकॉर्ड लेवल 1724.30 रुपये से करीब 21 फीसदी डिस्काउंट पर है।
ऑटोमोबाइल
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।
माइलेज मिलेगा शानदार
मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।
सेफ्टी का है खास इंतजाम
ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
छत्तीसगढ़2 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह