Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

IND vs WI: केएल राहुल का टीम से बाहर होना तय, कौन देगा रोहित शर्मा का साथ?

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 29 जुलाई से खेली जानी है। वनडे सीरीज से आराम दिए गए कप्तान रोहित शर्मा व ऋषभ पंत दोनों ही टीम के साथ जुड़ चुके हैं, वहीं केएल राहुल का इस सीरीज से आउट होना लगभग तय माना जा रहा है।

राहुल सर्जरी के बाद रिहैब पूरा करने के बाद इस सीरीज के साथ मैदान पर वापसी करने वाले थे, लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने के चलते टीम इंडिया से नहीं जुड़ पाए। राहुल इस सीरीज में खेलेंगे या नहीं इसको लेकर अभी तक हालांकि बीसीसीआई की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राहुल का टी20 सीरीज से आउट होना लगभग तय है, लेकिन बीसीसीआई उनके बैकअप के तौर पर किसी सलामी बल्लेबाज को टीम में शामिल करने के पक्ष में नहीं है। ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि कप्तान रोहित के साथ पारी का आगाज कौन करेगा? टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत या ईशान किशन को पारी के आगाज का जिम्मा सौंप सकता है।

पंत ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित के साथ पारी का आगाज किया था, लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। इसी साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, ऐसे में रोहित के साथ पारी के आगाज को लेकर पंत को टीम मैनेजमेंट कुछ और मौके दे सकता है।

वहीं पारी के आगाज के लिए ईशान किशन के तौर पर भी एक विकल्प टीम इंडिया के पास मौजूद है। शायद यही वजह है कि बीसीसीआई राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी को टीम के साथ नहीं जोड़ेगा।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending