जुर्म
बिहार: PFI आतंकी मॉड्यूल को लेकर NIA की छापेमारी, घरों में सघन तलाशी
पटना। बिहार की राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) आतंकी मॉड्यूल मामले में एनआईए की टीम ने आज गुरुवार को बिहार के कई जिलों में एक साथ छापेमारी की। एनआईए की दो टीमें दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाने के उर्दू मोहल्ला और सिंहवाड़ा थाने के शंकरपुर गांव में भी पहुंचीं।
एनआईए ने शंकरपुर में पीएफआई के सदस्य सनाउल्लाह उर्फ आकिब और मुस्तकीम के घरों पर छापेमारी की। वहीं, उर्दू मोहल्ले में नुरुद्दीन जंगी के घर में सघन तलाशी ली। शंकरपुर में एनआईए की सात सदस्यीय टीम सुबह छह बजे पहुंची। उर्दू मोहल्ले में सात सदस्यीय टीम ने सुबह सात से 09.30 बजे तक छापेमारी की। इस दौरान एनआईए के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस के जवान भी थे।
शंकरपुर में पुलिस ने छापेमारी से पहले आकिब और मुस्तकीम के घरों को चारों तरफ से घेर लिया। गांव में आने-जाने वालों पर नजर रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा। सिंहवाड़ा थाना अध्यक्ष मनीष कुमार भी मौके पर मौजूद रहे। टीम ने सनाउल्लाह के घर और उसके पिता की दवा की दुकान सहित पंचायत भवन के सामने स्थित एक दरवाजे की तलाशी ली। पीएफआई के ये दोनों सदस्य घर पर मौजूद नहीं हैं। अधिकारियों ने उनके परिजनों से पूछताछ की।
उधर, लहेरियासराय थाने के उर्दू मोहल्ले में एनआईए की सात सदस्यीय टीम ने पीएफआई के सदस्य नुरुद्दीन जंगी के घर में तलाशी ली। टीम ने एक-एक चीज का बारीकी से मुआयना किया और परिवार के सदस्यों से नुरुद्दीन के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
इस दौरान किसी को भी अंदर प्रवेश करने की इजाजत नहीं थी। नुरुद्दीन भी घर पर नहीं है। यहां से निकलते समय एनआईए के अधिकारियों से पत्रकारों ने कई सवाल पूछे, लेकिन उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। बता दें कि देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने के आरोप में दरभंगा जिले के पीएफआई के इन तीनों सदस्यों के खिलाफ पटना के फुलवारीशरीफ थाने में मामला दर्ज किया गया है।
अन्य राज्य
ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ओडिशा। ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी शेख बागड़ बस्ती में मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान की गई.
कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को किया था अरेस्ट : सूत्रों के अनुसार, करीब 20 महीने पहले कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इसके बाद रुखसाना ने ही पति के अवैध ड्रग्स के कारोबार को संभाल लिया. वह कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में ड्रग्स कारोबारियों से मादक पदार्थ की खेप मंगवाती थी. इस काम में उसके एक रिश्तेदार के भी शामिल होने की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा आरोपी महिला के राजपुर गांव के एक अन्य तस्कर से ब्राउन शुगर खरीदने की भी जानकारी मिली है. पुलिस उसके सभी साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक,
दो साल पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एस.के.रशीद को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन और 10 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि रुकसाना के बहनोई और पति दोनों इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे। जलेश्वर पुलिस ने रुकसाना के माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है। जो इस काम में उसकी मदद कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अहम सुराग भी जुटाए हैं। जलेश्वर एसडीपीओ ने कहा, ‘ब्राउन शुगर माफिया के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
प्रादेशिक3 days ago
मध्य प्रदेश सरकार बना रही है किसान आई.डी, जिससे किसानों को होगा फायदा
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा