मुख्य समाचार
भाजपा का ममता बनर्जी को सन्देश- शिक्षक भर्ती घोटाले में कई CM जा चुके हैं जेल
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल स्कूल शिक्षक भर्ती घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के दौरान ममता बनर्जी सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया गया है। अर्पिता के अलग-अलग घरों से ईडी को 50 करोड़ से अधिक नगद और करीब पांच किलो सोने के आभूषण मिले हैं, जिन्हें जांच एजेंसी ने जब्त कर लिया है।
इस बीच भाजपा नेता अमित मालवीय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए एक संदेश शेयर किया है। भाजपा नेता ने इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ का एक वीडियो ट्वीट किया है। उन्होंने दावा किया है कि कई मुख्यमंत्रियों ने इसी तरह के भर्ती घोटालों के लिए कई साल जेल में बिताए हैं।
Former West Bengal Governor, who knows finer details of the SSC Scam, had made an important point at a program recently. He pointed out that many Chief Ministers have spent several years in jail for similar but much smaller recruitment scams.
That should worry Mamata Banerjee. pic.twitter.com/rxlCUsThqP
— Amit Malviya (@amitmalviya) July 28, 2022
अमित मालवीय ने लिखा, “पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल, जो एसएससी घोटाले की बारीक जानकारी रखते हैं, ने हाल ही में एक कार्यक्रम में एक महत्वपूर्ण बात कही थी। उन्होंने कहा था कि कई मुख्यमंत्रियों ने इसी तरह के भर्ती घोटालों के लिए कई साल जेल में बिताए हैं। इससे ममता बनर्जी को चिंता होनी चाहिए।”
भाजपा नेता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में धनखड़ को पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले को “सभी घोटालों की जननी” कहते हुए सुना जा सकता है। बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कल गुरुवार को पार्थ चटर्जी को सभी मंत्रालयों से हटा दिया।
गौरतलब है ईडी ने पिछले हफ्ते बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया, जिसमें पार्थ की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से 21.90 करोड़ रुपये नकद, 56 लाख रुपये विदेशी मुद्रा और 76 लाख रुपये का सोना मिला। ईडी ने बुधवार को पार्थ चटर्जी के सहयोगी के दूसरे अपार्टमेंट से 28.90 करोड़ रुपये नकद, 5 किलो से अधिक सोना और कई दस्तावेज बरामद किए।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
राजनीति3 days ago
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के काफिले पर हमला, घायल हुए मंत्री