मुख्य समाचार
जब हमारा वक्त आएगा तो सोचिए कि आपका क्या होगा: उद्धव ठाकरे की चेतावनी
मुंबई। संजय राउत की गिरफ्तारी पर बुरी तरह से भड़के उद्धव ठाकरे ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि एक दिन हमारा टाइम भी आएगा। वक्त हमेशा बदलता रहता है। जब हमारा वक्त आएगा तो सोचिए कि आपका क्या होगा। ठाकरे ने कहा आज की राजनीति बल से चल रही है। भाजपा चाहती है कि राज्यों में पार्टियां खत्म हो जाएं। अब महाराष्ट्र की जनता ही फैसला करेगी। सरकार के खिलाफ बोलने वालों पर बल प्रयोग किया जा रहा है।
पुष्पा मूवी का जिक्र कर बोले- झुकूंगा नहीं
उद्धव ठाकरे ने पुष्पा मूवी का जिक्र करते हुए कहा कि फिल्म में ही हम ‘झुकूंगा नहीं’ का अंदाज देखते हैं, लेकिन संजय राउत ने भी ऐसा ही किया है। मुझे संजय राउत पर गर्व है। संजय राउत असली शिवसैनिक हैं और बालासाहेब ठाकरे के अनुयायी हैं। उन्होंने कहा कि विरोध में बोलने वालों को जेल भेजा जा रहा है। संविधान को तोड़ा मरोड़ा जा रहा है। आज भाजपा जो कर रही है, वह उसका सत्ता का गुमान दिखाता है। मेरे साथ विधायक और सांसद नहीं हैं, लेकिन वफादार लोग हैं। मुझे मरना मंजूर है, लेकिन मैं शरण नहीं जाऊंगा।
असली शिवसैनिक झुकने वाले नहीं
शिवसेना प्रमुख ने कहा कि हम मराठी में राजनीति को शतरंज कहते रहे हैं यानी इसमें बुद्धि का इस्तेमाल होता है लेकिन अब इसमें बल का इस्तेमाल हो रहा है। जमाना हमेशा एक सा नहीं होता है। ऐसे लोगों के बुरे दिन जरूर आते हैं। आप अच्छे दिनों कैसे बर्ताव करते हैं, उससे भी बुरा व्यवहार जनता आपके साथ कर सकती है।
उद्धव ठाकरे ने कहा यदि आप ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स के जरिए विपक्ष से लड़ते हैं तो फिर लोकतंत्र कहां रहा। जो मेरे साथ हैं, वे लोग दगाबाजी नहीं कर सकते हैं। कुछ लोग हवा में चले गए हैं। इस तरह से झुकने वाले लोग शिवसैनिक नहीं हो सकते हैं।
संजय राउत के घर शिवसैनिकों की भीड़
उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ बोलने पर हमें मिटाने की कोशिश हो रही है। यह घटिया राजनीति चल रही है। संजय राउत की गिरफ्तारी गलत है और हम इसके पूरी तरह खिलाफ हैं।
गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे ने आज संजय राउत के घर पर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की थी। इस दौरान शिवसैनिक भी बड़ी संख्या जुटे थे और नारेबाजी करते रहे। बता दें कि ईडी ने रविवार को देर रात संजय राउत को पात्रा चॉल मामले में अरेस्ट कर लिया था। इसके बाद से ही महाराष्ट्र की सियासत एक बार फिर से तेज हो गई है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
उत्तराखंड3 days ago
वायु सेना ने उत्तराखंड सरकार को भेजा 213 करोड़ का बिल, आपदा के दौरान की थी सहायता
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुंभ 2025 विशेष : महाकुंभ में संगम की कलकल के साथ ही मन मोह लेगी 90 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों की कलरव