नई दिल्ली। नवोदय विद्यालय समिति ने 11वीं कक्षा में एडमिशन के संबंध में महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया है। एनवीएस ने इस कक्षा में दाखिले के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया जारी किया है।
आधिकारिक सूचना के अनुसार, नवोदय विद्यालयों में 11वीं में एडमिशन के इच्छुक छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक सत्र 2021-22 में सीबीएसई या किसी अन्य राज्य शिक्षा/राज्य के अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 10 उत्तीर्ण होना चाहिए।
इसके अलावा, छात्र की जन्म तिथि 1 जून 2005 से 31 मई 2007 (दोनों दिन सम्मिलित) के बीच होनी चाहिए। यह आयु सीमा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों सहित सभी श्रेणियों पर लागू होती है।
दाखिले से जुड़े अन्य जरूरी नियमों के बारे में जानकारी के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
18 अगस्त तक करें आवेदन
नवोदय विद्यालयों में 11वीं में एडमिशन के के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है और यह 18 अगस्त, 2022 तक चलेगी। जो भी छात्र-छात्राएं अप्लाई करना चाहते हैं, वे एनवीएस पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
उपलब्ध रिक्त सीटों के लिए स्टूडेंट्स का प्रवेश जिलेवार मेरिट सूची के माध्यम से किया जाएगा। यह सूची कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। इसके अलावा, अगर चयनित अभ्यर्थी इन सीटों पर दाखिला नहीं लेता है तो फिर रिक्त सीटों को केवल राज्य स्तरीय मेरिट सूची से भरा जाएगा।
इसके अलावा, चयनित छात्रों को संबंधित जेएनवी के प्रधानाचार्य द्वारा एसएमएस या स्पीड पोस्ट द्वारा सूचित किया जाएगा। वहीं इस कक्षा में दाखिले से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।