मुंबई। अगस्त के पहले शुक्रवार को बॉलीवुड की कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई है। इस शुक्रवार किच्चा सुदीप की ‘विक्रांत रोणा’ व ‘एक विलेन रिटर्न्स’ के बीच ही टक्कर रही है। इस टक्कर में विक्रांत रोणा बाजी मारती दिख रही है जबकि एक विलेन रिटर्न्स फ्लॉप फिल्मो की लिस्ट में शामिल हो गई है।
एक विलेन रिटर्न्स
मोहित सूरी की साइकोलॉजिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ 2014 में आई फिल्म ‘एक विलेन’ का सीक्वल है। अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया, जॉन अब्राहम और दिशा पाटनी की फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ 40 करोड़ रुपये तक का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। फिल्म ने आठवें दिन 1.10 करोड़ रुपये की कमाई के साथ अब तक कुल 34.02 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया और फ्लॉप फिल्मो की लिस्ट में शामिल हो गई।
दूसरी तरफ किच्चा सुदीप की फिल्म ‘विक्रांत रोणा’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। अनूप भंडारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अपने नौवें दिन 1.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ‘विक्रांत रोणा’ अब तक 65.46 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।
‘लाल सिंह चड्ढा’ बनाम ‘रक्षा बंधन’
11 अगस्त को रिलीज होने वाली ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। अब तक सामने आए आंकड़ों के मुताबिक ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने करीब 65 लाख (ब्लॉक सीट मिलाकर) की कमाई कर ली है। वहीं ‘रक्षा बंधन’ की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने रिलीज से पहले लगभग 47 लाख (ब्लॉक सीट मिलाकर) का कारोबार कर लिया है।