नई दिल्ली। देश में बीते 24 घंटे में 15,754 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। हालांकि, इस दौरान इससे कुछ कम मरीज महामारी से उबर गए हैं। चिंताजनक बात यह है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को राजधानी में संक्रमण दर 10 फीसदी के करीब पहुंच गई और आठ लोगों की महामारी से मौत हो गई।
शुक्रवार सुबह अपडेट आंकड़ों के अनुसार देश में 15,754 नए मरीज मिले, जबकि 15,220 स्वस्थ हो गए। कुल सक्रिय केस भी और घटकर 1,01,830 हो गए हैं। दैनिक संक्रमण दर 3.47 फीसदी है।
दिल्ली में कोरोना
दिल्ली में बुधवार को 20844 लोगों का कोरोना परीक्षण किया गया था। इसमें 9.42 फीसदी लोग संक्रमित पाए गए। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार को कोरोना के 1964 मामले सामने आए जबकि 1939 को स्वस्थ होने पर अस्पताल व होम आइसोलेशन से छुट्टी दी गई।
जबकि आठ मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। विशेषज्ञ इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कुछ मरीज जो दूसरी बीमारियों के चलते भर्ती किए जा रहे हैं वे भी कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं।