फिरोजाबाद। उप्र के फिरोजाबाद जनपद में एक व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या कर दी गई है। घटना थाना शिकोहाबाद के मोहल्ला खेड की है। हत्या से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मोहल्ला खेड के 40 वर्षीय राम गोपाल की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी प्राप्त होने के बाद फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुँची व शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार हत्या में प्रथम दृष्टया सात लोगों की संलिप्तता पाई गई है, जिनमे से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है व तीन की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक मृतक द्वारा की गई कुछ गलत हरकतों के चलते पड़ोस में रहने वाले उसी की बिरादरी के लोगों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया।
हत्या के बाद पीड़ित परिवार इतना सहम गया कि दबंगों के खिलाफ मुंह खोलना भी उनके लिए दहशत का सबब बना हुआ है। मृतक की भाभी घटनाक्रम को बताने में झिझक रही है। मीडिया कर्मियों द्वारा हिम्मत देने के बाद उन्होंने घटना के बारे में जानकारी दी।
पड़ोस में रहने वाले दबंग परिवार ने महिलाओं बच्चों के साथ पड़ोसी युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। दबंगों द्वारा जलाई गई चारपाई पर रात से ही शव पड़ा रहा। दबंगों के भय से किसी ने मुह नही खोला।