पणजी (गोवा)। भाजपा नेत्री व एक्ट्रेस सोनाली फोगाट की मौत के मामले में परिजनों ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। परिजनों द्वारा सोनाली फोगाट के पीए और उसके साथी पर दुष्कर्म व हत्या के आरोप लगाने से सनसनी फैल गई है।
आरोप है कि सोनाली ने अपने जीजा को बताया था कि तीन साल पहले सुधीर ने मुझे नशीला पदार्थ पिलाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया था। इस दौरान आरोपी ने उसका वीडियो बनाया और वायरल करने की धमकी देकर कहा कि राजनीतिक और फिल्मी कॅरिअर तबाह कर दूंगा। इसके बाद लगातार दुष्कर्म व ब्लैकमेल करता था, जो वह कहता सोनाली करने पर मजबूर होती।
सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ने गोवा के पुलिस थाना अंजुना में शिकायत की है। आरोप है कि सुधीर सांगवान और उसके सहयोगी सुखविंद्र ने संपत्ति हड़पने व राजनीतिक षड्यंत्र के तहत हत्या की है। वहीं, बुधवार को सोनाली के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। परिजन पोस्टमार्टम से पहले पीए व अन्य पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग पर अड़े हैं। मृतका के भाई ने पीए के नार्को टेस्ट की मांग भी उठाई है।
गोवा पुलिस को दी गई शिकायत में फतेहाबाद जिले के गांव भूथन कलां निवासी सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ने बताया कि उसकी बहन ने वर्ष 2019 में आदमपुर सीट पर विधायक का चुनाव लड़ा था। इसी दौरान गोहाना के पास खेड़ी निवासी सुधीर सांगवान को पीए नौकरी पर रख लिया था। सुधीर ने भिवानी निवासी सुखविंद्र श्योराण को भी अपने साथ रख लिया।
14 फरवरी 2021 में संतनगर में सोनाली के घर चोरी के बाद सभी नौकरों को हटा दिया गया। पीए सुधीर सांगवान ही सोनाली के खाने की व्यवस्था देखने लगा। तीन महीने पहले सोनाली ने फोन कर बताया कि शाम को सुधीर ने मुझे खाने में खीर दी थी, उसके बाद मेरी सेहत बिगड़ गई।
इस बारे में सुधीर से बात की, तो उसने गोलमोल जवाब दिया। पीए होने के कारण लेन-देन और कागजी कार्रवाई सुधीर करता था। सोनाली बिना पढ़े कागजों पर हस्ताक्षर कर देती थी। परिजनों ने सदर थाने में सोनाली फोगाट के हिसार के ढंढूर स्थित फार्म हाउस से उसका लैपटॉप व जरूरी कागजात चोरी होने की शिकायत दी है।
गोवा में नहीं थी कोई शूटिंग
आरोप है कि सोनाली ने अपने जीजा को बताया था कि मेरे दोनों फोन, घर की चाबियां, एटीएम और सभी कागजात सुधीर के पास ही हैं। सोनाली ने कहा कि सुधीर और सुखविंद्र मेरे साथ कुछ भी कर सकते हैं। उसी रात को सोनाली ने मां के पास फोन कर कहा कि शरीर कमजोर पड़ता जा रहा हैं। फिर सोनाली का फोन एकदम कट गया। जब गोवा पहुंचे तो पता चला कि वहां पर कोई शूटिंग नहीं थी। सोनाली ने चंडीगढ़ रुकने का कार्यक्रम बताया था।
साजिश के तहत की गई हत्या
सोनाली के भाई वतन ढाका का कहना है कि सुधीर सांगवान और सुखविंद्र ने मिलकर उनकी हत्या की है। सुखविंद्र को गोपाल कांडा के साथ कई बार देखा गया है। राजनीतिक षड्यंत्र के तहत सोनाली की हत्या की गई है। मामले की सीबीआई से जांच करवाई जाए। दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।
गोवा के अंजुमा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रसाल देसाई ने कहा मृतका के परिजनों की शिकायत पर जांच कर रहे हैं। ऊपर से निर्देश आने के बाद एफआईआर दर्ज हो जाएगी। परिजन कह रहे हैं कि पहले एफआईआर दर्ज करो, उसके बाद पोस्टमार्टम करवाएंगे। सोनाली के फोन को कब्जे में लिया है। होटल के कमरे की फुटेज खंगाल रहे हैं। मृतका के पीए सुधीर सांगवान से पूछताछ की जा रही है।