लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद पर फैसले की घड़ी आ गई है। जबर्दस्त प्रचार अभियान के बाद कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य आज अंतिम चरण का मतदान कर रहे हैं। नतीजा सोमवार को आएगा, लेकिन माना जा रहा है विदेश मंत्री लिज ट्रस भारतवंशी ऋषि सुनक पर भारी पड़ रही हैं। संभावना है कि लिज ट्रस ही ब्रिटेन की नई पीएम होंगी।
सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के नया पीएम चुने जाने के बाद मौजूदा प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को अपना इस्तीफा सौंप देंगे। बोरिस जॉनसन ने अपनी सरकार की नीतियों व स्कैंडल के खिलाफ कई मंत्रियों के इस्तीफों के बाद जुलाई में पीएम पद छोड़ने का एलान किया था।
इसके बाद अगस्त में उनकी पार्टी के करीब 2 लाख सदस्यों ने पोस्टल और ऑनलाइन वोटिंग शुरू की थी, आज देर शाम तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। मतदान में ट्रस को जबर्दस्त समर्थन की खबर है।
कांटों का ताजा होगा पीएम पद
नए पीएम के सामने चुनौती कम नहीं होगी, क्योंकि ब्रिटेन कई दशकों के गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। महंगाई या जीवन यापन के बढ़ते खर्च के संकट का सामना कर रहा है। रूस व यूक्रेन के बीच जंग के चलते ईंधन की कीमतें आसमान चूम रहीं हैं और इसके कारण मुद्दास्फीति दर दहाई के पार पहुंच गई है।
सर्वेक्षणों के अनुसार, लाखों लोगों का कहना है कि उनके खर्च बीते कुछ महीनों में 80 फीसदी तक बढ़ गए हैं। महंगे ईंधन के कारण उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लिज ट्रस ने कर कटौती का वादा किया, लेकिन इससे गरीबों को लाभ मिलना मुश्किल है। ब्रिटिश अखबार ‘द सन’ के अनुसार ट्रस ने इस सर्दी में लोगों को ईंधन खर्च में राहत देने की कसम खाई है।