नेशनल
पीएम मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा मनाएगी भाजपा, बैठक में तय हुए कार्यक्रम
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा मनाएगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह व प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह की उपस्थिति में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, क्षेत्रीय अध्यक्षों व जिला अध्यक्ष/जिला प्रभारियों की सोमवार को वर्चुअल बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में सेवा पखवाडा़ के अर्न्तगत आयोजित किए जाने वाले विभिन्न सेवा कार्यो व कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। पार्टी 7 व 8 सितम्बर को क्षेत्र स्तर पर, 11 व 12 सितम्बर को जिला स्तर पर और 14 व 15 सितम्बर को मंडल स्तर पर बैठकें आयोजित कर सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत होने वाले कार्यक्रमों के क्रियान्वयन को लेकर तैयारियों को अन्तिम रूप देगी।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 20 वर्षों का मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के रूप में सेवा और सुशासन को समर्पित कार्यकाल गरीबों के कल्याण एवं भारत को वैश्विक नेतृत्वकर्ता बनाने पर केन्द्रित रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन 17 सितम्बर से पार्टी द्वारा शुरू किये जा रहे सेवा पखवाडे़ के अन्तर्गत बूथ स्तर तक सेवा व अन्य विभिन्न कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है। सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रम प्रभावी ढ़ग से सम्पन्न हों, इसके लिए जिला व मंडल स्तर पर योजना पूर्वक कार्य करना चाहिए।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार सेवा,सुशासन एवं गरीब कल्याण के प्रति संकल्पित है। प्रधानमंत्री जी की नीतियों एवं कार्यक्रमों में सेवा एवं गरीब कल्याण सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में देशवासियों ने अनुभव किया है एवं उनके प्रति समाज के सभी वर्गों में व्यापक जनसमर्थन है।
प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार गरीब कल्याण को समर्पित है। सरकार की सेवा व गरीब कल्याण की नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन से प्रदेश ही नहीं पूरे देश में मोदी जी के प्रति जनता के मन में विश्वास और भी अधिक गहरा हुआ है। आगामी 17 सितम्बर को उनके जन्मदिन के अवसर पर पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा शुरू किया जा रहा है। सेवा पखवाडा के अन्तर्गत विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से पार्टी जनसरोकार के कार्यों से जुडे़गी।
बैठक में तय किया गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से महात्मा गांधी जयन्ती 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाडा़ के तहत पार्टी कार्यकर्ता मोदी जी के व्यक्तिव एवं कृतित्व पर जिला स्तर पर प्रर्दशनी लगाएंगे। इसके साथ ही स्टाल लगाकर पार्टी कार्यकर्ता PM मोदी के व्यक्तित्व व प्रशासनिक कार्यकुशलता से जुड़े विषयों पर आधारित पुस्तकों को जनसामान्य तक पहुंचाएंगी। युवा मोर्चा के कार्यकर्ता ‘रक्तदान महादान‘ के संकल्प के साथ रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान करेंगे।
इसके साथ ही सेवा पखवाड़ा के तहत प्रत्येक जिले में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी आयोजित किये जाएगें तथा दिव्यांगो को कृतिम अंग तथा उपकरण वितरित किये जाएगें। कोविड की बूस्टर डोज लेने के लिए जनता को प्रेरित करने हेतु टीकाकरण केन्द्रों पर स्टाल लगाकर पार्टी जागरूकता करेगी तथा लोगों को टीकाकरण केन्द्रो तक पहुंचाने का कार्य करेंगी।
सेवा पखवाडे़ के तहत पार्टी सभी बूथों पर वृक्षारोपण अभियान चलाएगी तथा मण्डल स्तर पर दो दिन स्वच्छता अभियान भी चलाएगी। पार्टी जल ही जीवन के मंत्र के साथ जल संरक्षण व संवर्धन के लिए जागरूक करेगी।
भारत की विविधता में एकता का उत्सव मनाकर पार्टी एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश लेकर समाज में जाएगी। इसके साथ ही आत्मनिर्भर भारत की सफलता की कहानी वोकल फॉर लोकल को भी समाज के हर वर्ग तक पार्टी लेकर जाएगी। सेवा पखवाड़ा के तहत पार्टी प्रत्येक जिले में प्रबुद्धजन एवं बुद्धिजीवी सम्मेलनों के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व, विजन एवं उपलब्धियों पर व्यापक चर्चा करेगी।
इसके साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा गरीब, शोषित, वंचित एवं किसानों की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था व विश्व में देश के बढ़ते हुए मान-सम्मान के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को योजनाओं के लाभार्थी अभिनंदन पत्र के माध्यम से शुभकामनाएं प्रेषित करेंगे।जबकि गांधी जयंती 2 अक्टूबर को पार्टी कार्यकर्ता स्वदेशी से स्वावलम्बी भारत के निर्माण तथा खादी, सादगी एवं स्वच्छता के लिए जागरूकता अभियान चलाएगी।
नेशनल
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।
कहां-कितना है एक्यूआई
अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।
-
मनोरंजन3 days ago
पुष्पा 2: द रूल’ ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह
-
नेशनल2 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
खेल-कूद3 days ago
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
-
छत्तीसगढ़2 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
प्रादेशिक2 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन2 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो2 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे