मुम्बई। बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय माने जाने वाले कार्तिक आर्यन हाल ही में भूलभुलइया के सिक्वल में नज़र आए थे। अब ख़बरें आ रही हैं कि कार्तिक बॉलीवुड की हिट फ्रेंचाइजी आशिकी के तीसरे सिक्वल में नज़र आएंगे, जिसका निर्देशन अनुराग बसु करने वाले हैं। कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आशिकी के लोकप्रिय गीत के साथ एक रील साझा की और पोस्ट को कैप्शन दिया, “अब तेरे बिन जी लेंगे हम, जहर जिंदगी का पी लेंगे हम, #आशिकी3, यह दिल दहला देने वाला है! बासु दा के साथ मेरा पहला।
अभिनेता ने अपनी अगली फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, “आशिकी एक ऐसी मूवी है जिसे देखकर मैं बड़ा हुआ हूं और ‘आशिकी 3’ में काम करना एक सपने के सच होने जैसा है। मैं भूषण सर और मुकेश सर के साथ काम करने पर खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं। मैं अनुराग सर के काम का भी बहुत बड़ा प्रशंसक हूँ और उनके साथ काम करने से निश्चित रूप से मुझे कई तरह से आकार मिला है।”
कार्तिक ने आशिकी 3 की टीम के साथ एक फोटो भी पोस्ट की, जिसमें अनुराग बसु, प्रीतम, भूषण कुमार और मुकेश भट्ट साथ नज़र आ रहे हैं।
बाते दें 1990 में रिलीज़ ‘आशिकी’ मूवी में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल ने अभिनय किया था। इसके सीक्वल ‘आशिकी 2’ में श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर ने मुख्य किरदार निभाया था, जो 2013 में आई थी और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। अब इस फिल्म के तीसरे सीक्वल में कार्तिक किस अंदाज़ में नज़र आएँगे, ये देखने वाली बात होगी।