वाराणसी। वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मिले शिवलिंग के दर्शन-पूजन की मांग की याचिका पर आज शनिवार दोपहर सुनवाई होगी। प्रकरण में विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता की ओर से दाखिल प्रार्थना पत्र पर सुनवाई होगी। फास्ट ट्रैक कोर्ट (सीनियर डिवीजन) जस्टिस महेंद्र पांडेय की अदालत में दाखिल प्रार्थना पत्र में ज्ञानवापी परिसर के सर्वे के दौरान मिले शिवलिंग को अविमुक्तेश्वर महादेव बताते हुए नियमित दर्शन-पूजन की मांग की गई है।
इसमें मुस्लिम पक्ष से अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के साथ ही शासन व स्थानीय प्रशासन को प्रतिवादी बनाया गया है। बता दें इसी वर्ष 16 मई को एडवोकेट कमिश्नर की सर्वे कार्रवाई के दौरान वजूखाने की जांच करते वक्त एक बड़ा शिवलिंग मिलने के बाद आनन फानन में अदालत ने वह स्थल मुस्लिमों के वजू के लिए सील कर दी।
वजूखाना सील करने के बाद से ही हिंदू पक्ष द्वारा मस्जिद में मिले शिवलिंग के पूजन और अर्चन की मांग की जा रही है। शिवलिंग के पूजन को लेकर धरना प्रदर्शन और आंदोलन तक की चेतावनी प्रशासन को विभिन्न संगठनों की ओर से दी जा चुकी है।
इस मामले में अदालत में विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता की ओर से दाखिल प्रार्थना पत्र पर पूर्व में भी सुनवाई होती रही है। अब हिंदू पक्ष फैसले की आस में इंतजार कर रहा है।
इस मामले में मुस्लिम पक्ष की ओर से शिवलिंग को फव्वारा बताकर केस को खारिज करने की मांग की गई है। इसी मामले में अदालत को वक्फ की संपत्ति को सुनवाई का अधिकार न होने की मांग करते हुए केस खारिज करने की मांग भी की गई है। अब इस मामले में शनिवार को अदालत का रुख केस की दिशा तय करेगा।