Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

यूक्रेन ने रूसी डिफेंस लाइन को पहुंचाया बड़ा नुकसान, खारकीव से खदेड़ने का दावा

Published

on

Loading

कीव। रूस ने पिछले दिनों यूक्रेन के खारकीव से अपनी सेनाओं को वापस बुलाने का ऐलान किया था। उसके बाद से ही यूक्रेनी सेना आक्रामक है और तेजी से आगे बढ़ रही है। कुछ तस्वीरों में यह भी सामने आया है कि यूक्रेन की सेना ने रूसी डिफेंस लाइन को बड़ा नुकसान पहुंचाया है।

अपुष्ट खबरों में कहा गया है कि यूक्रेन की सेना ने वेलिकी बुरलुक पर कब्जा जमा लिया है। यह कस्बा खारकीव से 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जो यूक्रेन और रूस की सीमा से बहुत ज्यादा दूर नहीं है। यूक्रेन की सेना का दावा है कि उसने चकालोवस्के कस्बे को भी रूसी मिलिट्री के कब्जे से वापस ले लिया है। इसके अलावा अब रणनीतिक रूप से अहम प्रांत इजियम पर सबकी नजरें हैं।

रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से रविवार को एक मैप जारी किया गया था, जिसमें यह बताया गया था कि खारकीव के ज्यादातर हिस्से से रूस की सेना निकल गई हैं। उसके अलावा कोई टिप्पणी रूसी सेना की ओर से नहीं की गई थी।

यूक्रेन के टॉप कमांडर वलेरी जालुझिनयी ने एक टेलीग्राम पोस्ट में कहा, ‘हम खारकीव के दक्षिण और पूर्व में ही नहीं बल्कि उत्तर में भी बढ़ रही है। राज्य की सीमा तक पहुंचने के लिए अब 50 किलोमीटर तक की ही दूरी बची है।’

उन्होंने कहा कि अब तक हमने 3,000 स्क्वेयर किलोमीटर के इलाके को वापस ले लिया है और अब यह यूक्रेन के कंट्रोल में है। इस महीने की शुरुआत से हमारा इस इलाके पर नियंत्रण है।

कीव के बाद खारकीव से खदेड़ने का यूक्रेन का दावा

यूक्रेन की सेना का कहना है कि अगले कुछ दिनों में हमारे नियंत्रण वाले इलाके में और इजाफा हो जाएगा। इसी साल मार्च में रूस की सेना को कीव से बाहर धकेलने के बाद से यूक्रेन की यह दूसरी बड़ी सफलता मानी जा रही है।

कीव के बाद खारकीव यूक्रेन का सबसे अहम शहर माना जाता रहा है। बता दें कि फरवरी में रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया था और करीबी 200 दिनों से दोनों देशों के बीच संघर्ष जारी है।

लैंड वॉरफेयर पर अध्ययन करने वाले जैक वॉटलिंग ने कहा कि रूसियों का मनोबल बुरी तरह से गिर चुका है और अब वह नई मुसीबत का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रूस की सेना फंसती दिख रही है और मुझे पूरा यकीन है कि खुद यूक्रेन को भी ऐसी उम्मीद नहीं थी।

रूस ने बताया, क्यों खारकीव से अपने सैनिकों को बुलाया वापस

रूस ने शनिवार को कहा था कि वह खारकीव से अपने सैनिकों को वापस बुलाएगा क्योंकि उन्हें पूर्वी मोर्चे पर तैनात करना है। यूक्रेन दावा कर रहा है कि उसकी सेना ने रूस को वापसी के लिए मजबूर किया है और बड़े पैमाने पर उसके हथियारों को भी नुकसान पहुंचाया है।

अन्तर्राष्ट्रीय

लाहौर में प्रदूषण ने तोड़े सारे रिकार्ड, 1900 तक पहुंचा AQI, स्कूल बंद

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान में प्रदूषण ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। पाकिस्तान के लाहौर शहर का AQI 1900 पहुंच गया है जो शहर में अब तक का सबसे ज्यादा एक्यूआई है। प्रांतीय सरकार और स्विस समूह IQAir द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को पाकिस्तान-भारत सीमा के पास अब तक का सबसे अधिक प्रदूषण दर्ज किया गया। इसी के साथ लाहौर रविवार को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की रियल टाइम सूची में पहले नंबर पर पहुंच गया।

बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए लाहौर में आपातकाल जैसा माहौल है। वायु की खतरनाक गुणवत्ता को देखते हुए लाहौर प्रशासन ने वर्क फ्रॉम होम करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही विभिन्न शहरों में प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने की घोषणा की गई है। वहीं पंजाब की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा है कि, सरकार ने माता-पिता को यह सुनिश्चित करने की सलाह देते हुए प्राथमिक विद्यालयों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है कि बच्चे मास्क पहनें, क्योंकि शहर में धुंध की मोटी चादर छाई हुई है। उन्होंने कहा कि वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए 50 प्रतिशत कार्यालय कर्मचारी घर से काम करेंगे।

मरियम औरंगजेब ने आगे कहा है कि पिछले एक सप्ताह से भारत से हवा की दिशा लाहौर की ओर हो गई है और इस वजह से धुंध बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हवाएं अमृतसर और चंडीगढ़ से आ रही हैं और इस वजह से लाहौर में AQI लगातार बिगड़ता जा रहा है।
मरियम ने कहा है कि अगर हालत और खराब हुए तो शहर में उद्योगों को बंद कर दिया जाएगा। यहां तक कि पराली जलाने वाले किसानों को गिरफ्तार किया जाएगा। कुछ इसी तरह की कार्रवाई भारत की हरियाणा और पंजाब सरकार भी कर रही है, जहां पराली जलाने को लेकर बड़ी संख्या में किसानों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं।

 

 

Continue Reading

Trending