पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह अगले हफ़्ते भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं । इसके साथ ही अमरिंदर सिंह अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का भी भाजपा में विलय कर सकते हैं । पिछले हफ़्ते कैप्टन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।ऐसे में यह मान जा रहा है की भाजपा में कैप्टन और उनकी पार्टी दोनों का विलय तय है ।इस समय कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी स्पाइनल सर्जरी के लिए लंदन में हैं।
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों की मने तो कैप्टन अमरिंदर सिंह के लंदन जाने से पहले ही उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का बीजेपी में विलय तय हो गया था। उनके लौटने के बाद इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी।
कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद अमरिंदर सिंह ने अपनी नई पार्टी का गठन किया था। कैप्टन ने 20 फरवरी को पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया था। पंजाब लोक कांग्रेस पंजाब विधानसभा चुनाव में भाजपा और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ मिलकर चुनाव लड़ी थी। इस गठबंधन में अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस को 37 सीटें मिली थी, लेकिन उनकी पार्टी को चुनाव में एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं हुई।
बीजेपी को भी चुनाव में महज 2 सीटों पर विजय प्राप्त हुई थी। पंजाब लोक कांग्रेस के मुखिया अमरिंदर सिंह अपने गढ़ पटियाला से खुद चुनाव हार गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 जून को अमरिंदर सिंह की सर्जरी के बाद उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए फोन किया था। उन्होंने कहा था, “यह कैप्टन साहब का हालचाल जानने के लिए सिर्फ एक कॉल था।” वैसे प्रधानमंत्री मोदी कऔर कैप्टन के रिश्ते जगजाहिर हैं पहले भी। कांग्रेस ने कैप्टनअमरिंदर सिंह पर बीजेपी से मिलीभगत का आरोप लगाया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैप्टन अमरिंदर सिंह से रिश्ते जगजाहिर हैं। जब कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस में थे तब भी वह पीएम मोदी से मिलते रहते थे। जब कांग्रेस ने अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाया था, तब पार्टी ने आरोप लगाया था कि अमरिंदर सिंह की बीजेपी से मिलीभगत है।