भदोही। कालीन का नाम लेते ही सबके जेहन में भदोही जिले की छाप उभर आती है।उत्तर प्रदेश के भदोही जिले को कालीन नगरी के नाम से भी जाना जाता है। यूपी के भदोही की बनी कालीन विश्व भर में प्रसिद्ध है। प्रदेश के कालीन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए भदोही में अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। बता दें कि ये चार दिवसीय मेला 15 से 18 अक्टूबर तक लगेगा।
केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय द्वारा कराया जा रहा है कालीन मेला मेले का आयोजन
केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय के तहत इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसका सारा काम कालीन निर्यात संवर्धन परिषद करा रहा है। खास बात यह है कि परिषद के द्वारा द्विवार्षिक मेले का आयोजन कराया जाता है। भदोही से पहले अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला का आयोजन नई दिल्ली और वाराणसी में आयोजित हो चुका है। बात दे कि यह पहला बार होगा जब भदोही में इस मेले का आयोजन किया जा रहा है।
कालीन निर्यात संवर्धन परिषद ने दी जानकारी
15 अक्टूबर से आयोजित इस मेले के बारे में कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के अध्यक्ष उमर हमीद ने जानकारी दी। हामिद बताया कि इस मेले में कुल 60 देशों को आमंत्रित किया गया है, जिसमें कुल 350 आयातकों के आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि फिलहाल, तकरीबन 300 आयातकों ने मेले में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। 60 आयातक देशों में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, बेल्जियम, जर्मनी और इटली जैसे देश शामिल हैं।
अखिल भारतीय कालीन विनिर्माता संगठन ने दी जानकारी
भदोही में आयोजित होने वाले मेले के बारे में अखिल भारतीय कालीन विनिर्माता संगठन के महाप्रबंधक असलम महबूब ने बताया कि राज्य सरकार का मेले को सीधा समर्थन है। इस मेले को सुविधाजनक बनाने के लिए सरकार की तरफ से अलग-अलग तरह से कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि गंतव्य स्थान पर पहुंचने के बाद उन्हें किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो। उन्होंने बताया कि ऐसी व्यवस्था की गई है कि विदेशी आयातक वाराणसी हवाई अड्डे से मेला स्थल तक 30 मिनट में ही पहुंच जाएंगे।