Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

गृह मंत्री के दौरे से पहले कश्मीर में दो विस्फोट, कोई हताहत नहीं

Published

on

amit shah

Loading

श्रीनगर। गृह मंत्री अमित शाह 3 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाएंगे। कश्मीर से अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद वह पहली बार राजौरी और बारामुला में 4 और 5 अक्टूबर को रैलियों को संबोधित करेंगे।

उनके इस दौरे से पहले कश्मीर को दहलाने और आतंक फैलाने की कोशिश की गई है। उधमपुर शहर में एक बस स्टैंड पर खड़े वाहन में गुरुवार सुबह एक विस्फोट हुआ। हादसे में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब पांच बजकर 40 मिनट पर यह विस्फोट हुआ। वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। उधमपुर शहर में कुछ घंटों के भीतर हुआ यह दूसरा विस्फोट है। इससे पहले दोमेल चौक पर एक पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक बस में बुधवार रात विस्फोट होने से दो लोग घायल हो गए थे।

केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम की जानकारी साझा करते हुए भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि अमित शाह 3 अक्टूबर की शाम को जम्मू पहुंचेंगे और पार्टी के स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। अगले दिन वह रघुनाथ मंदिर जाएंगे।

उसी दिन राजौरी में भाजपा की एक रैली को संबोधित करेंगे और देर शाम श्रीनगर के लिए रवाना होंगे। इसके बाद शाह 5 अक्टूबर को सुबह 10 बजे बारामूला में पार्टी की एक और रैली को संबोधित करेंगे। शाह पहली बार श्रीनगर के बाहर किसी रैली को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें

PFI बैन: ओवैसी ने कहा- नहीं कर सकते समर्थन, लालू बोले RSS पर भी लगे

दाऊद इब्राहिम का सहयोगी रियाज भाटी मुंबई से गिरफ्तार

रिपोर्टों के अनुसार, पहले उन्हें 30 सितंबर को केंद्र शासित प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचना था और 1 अक्टूबर को राजौरी और 2 अक्टूबर को बारामूला में जनसभाएं करनी थीं। जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने कार्यक्रम में बदलाव की जानकारी दी है।

पीटीआई ने रैना के हवाले से कहा, “मुझे गृह मंत्री के कार्यालय से एक फोन आया और बताया गया कि चूंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के भूतपूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के अंतिम संस्कार के लिए टोक्यो के लिए रवाना हुए हैं, इसलिए अमित शाह को राष्ट्रीय राजधानी में रहना है। वह दिल्ली से बाहर किसी भी समारोह में शामिल नहीं हो सकते हैं।”

इस बीच राजौरी और बारामूला का दौरा करने वाले पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि अमित शाह की यात्रा से पहले सभी आवश्यक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह के साथ राजौरी का दौरा किया और अमित शाह के दौरे के संबंध में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की। वह इससे एक दिन पहले उत्तरी कश्मीर के बारामूला भी गए थे।

नेशनल

सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफार्मों पर अश्लील कंटेंट को रोकने के लिए बनेगा कानून – केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा में हगामे के बीच बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने प्रश्नकाल के दौरान सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील कंटेंट का मुद्दा उठाया। अरुण गोविल के सवाल का जवाब में देते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में कहा कि सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफार्मों पर अश्लील कंटेंट को रोकने के लिए सरकार के प्रयासों के लिए मौजूदा कानूनों को मजबूत करने की आवश्यकता है। हमारे देश की संस्कृति और उन देशों की संस्कृति के बीच बहुत अंतर है जहां पर ओटीटी पर अश्लील कंटेंट आते है।

केंद्रीय मंत्री ने आम सहमति बनाने का किया अनुरोध

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मैं चाहूंगा कि स्थायी समिति इस मुद्दे को उठाए। मौजूदा कानून को मजबूत करने की जरूरत है और मैं इस पर आम सहमति का अनुरोध करता हूं। मंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री भी चलाई जाती है।

नई नीति का मसौदा तैयार कर रही है सरकार

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि पहले कोई चीज पब्लिश करने के लिए संपादकीय टीम होती थी। इसकी वजह से कोई अश्लील कंटेंट पब्लिश नहीं होता था। जो अब नहीं है। अश्विनी वैष्णव ने यह बयान उनके डिप्टी एल मुरुगन द्वारा यह पुष्टि किए जाने के एक महीने बाद आया है कि सरकार ओटीटी सामग्री को विनियमित करने के लिए एक नई नीति का मसौदा तैयार कर रही है।

Continue Reading

Trending