मनोरंजन
चिरंजीवी बोले- बेटे ने पूरा किया सपना, क्षेत्रीय नहीं भारतीय हों फ़िल्में
![चिरंजीवी](https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2022/10/chiranjeevi.jpg)
मुंबई। साउथ एक्टर चिरंजीवी की फिल्म ‘गॉड फादर’ का हिंदी में ट्रेलर शनिवार को मुंबई में लांच हुआ। ट्रेलर लांच में चिरंजीवी ने एक पुरानी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें तब अपमानित महसूस हुआ जब हिंदी सिनेमा को ही भारतीय सिनेमा का दर्जा दिया गया। चिरंजीवी कहते है हिंदी सिनेमा में सफल होने का जो उनका सपना था,वह उनके बेटे राम चरण ने पूरा किया।
वह कहते है, ‘मैं हमेशा से यह चाहता था कि ऐसी फिल्म होनी चाहिए जो क्षेत्रीय भाषा की बजाय भारतीय फिल्म के नाम से जाना जाए और ये काम एस एस राजामौली ने ‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ में कर दिखाया।
बेटे ने पूरा कर दिया सपना
साउथ की फिल्मों में जो स्टारडम और सफलता चिरंजीवी को मिली, उतनी सफलता उन्हें हिंदी सिनेमा में नहीं मिली। उनके बेटे रामचरण की फिल्म ‘आरआरआर’ जब तेलुगू तमिल, मलयालम, कन्नड़ के साथ साथ हिंदी में रिलीज हुई तो, इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया। हालांकि, रामचरण भी इसके पहले ‘जंजीर’ के हिंदी रीमेक में फ्लॉप हो गए थे।
यह भी पढ़ें
बॉक्स ऑफिस पर PS-1 से काफी पीछे रही VV, जानें पहले दिन का कलेक्शन
मुंबई: मॉडल ने पंखे से लटककर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- मुझे शांति चाहिए
चिरंजीवी कहते हैं, ‘हिंदी सिनेमा में सफलता हासिल करने का जो मेरा सपना था, उसे मेरे बेटे ने पूरा कर दिया।’ चिरंजीवी ने हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत साल 1990 में फिल्म ‘प्रतिबंध’ से की। इससके बाद साल 1994 की फिल्म ‘जेंटलमेन’ में भी उन्होंने काम किया।
क्षेत्रीय नहीं भारतीय हो फिल्म
चिरंजीवी कहते हैं, ‘मैं चाहता हूं कि बॉलीवुड या टॉलीवुड के भीतर किसी भी अलगाव के बिना सिनेमा को दुनिया भर में भारतीय सिनेमा के रूप में जाना जाए। 150 से ज्यादा फिल्में करने के बाद भी, ‘गॉड फादर’ काम करने के दौरान मुझे उतनी ही खुशी और एनर्जी महसूस हुई जितनी मैंने अपने पहले के दिनों में की थी। मैं हमेशा से चाहता था कि ऐसी फिल्म जरूर होनी चाहिए जो क्षेत्रीय फिल्म या हिंदी फिल्म नहीं बल्कि एक भारतीय फिल्म हो।’
बहुत बेइज्जती महसूस हुई
एक पुरानी घटना का जिक्र करते हुए चिरंजीवी ने कहा, ‘1989 में दिल्ली में हुए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में मेरी फिल्म ‘रूद्रवीणा’ को प्रतिष्ठित ‘नरगिस दत्त अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। इस दौरान मैंने एक दीवार पर भारतीय सिनेमा के इतिहास को दर्शित करते चित्र देखे।
साउथ इंडियन एक्टर्स में सिर्फ जयललिता, एमजीआर और प्रेम नजीर की फोटो लगी थीं। मुझे ये देख बहुत बुरा लगा, ये मेरे लिए किसी बेइज्जती से कम नहीं था। उन्होंने केवल हिंदी सिनेमा को ही भारतीय सिनेमा के रूप में दिखाया था।’
एस एस राजामौली को धन्यवाद
चिरंजीवी कहते है, ‘बाहुबली’, ‘आरआरआर’, ‘पुष्पा’ और ‘केजीएफ’ जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा परफॉर्म किया। मुझे इस बात का गर्व है कि साउथ के एक्टर्स, डायरेक्टर्स और राइटर्स की पूरे देश में चर्चा हो रही है। मैं डायरेक्टर एस एस राजामौली को फिल्म की सक्सेज से रीजनल बैरियर्स को तोड़ने के लिए धन्यवाद देता हूं।’
प्रादेशिक
मशहूर युट्यूबर लक्ष्य चौधरी पर जानलेवा हमला, वीडियो शेयर कर बताई पूरी आपबीती
![](https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/channels4_profile.jpg)
नई दिल्ली। मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और पॉपुलर यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी पर जानलेवा हमला हुआ है। ये दावा खुद लक्ष्य चौधरी ने किया है। लक्ष्य चौधरी ने हाल ही में एक वीडियो में दावा किया कि कथित तौर पर कार सवार लोगों ने उनका पीछा कर मर्डर की कोशिश की है। लक्ष्य चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने पूरी घटना की जानकारी दी। आइए जानते हैं कि लक्ष्य चौधरी ने क्या कहा?
अपने इंस्टाग्राम पर लक्ष्य ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें यूट्यूबर ने दावा करते हुए कहा कि रसिया से ही हमारी फ्लाइट डिटेल ट्रैक की जा रही थी और बाय स्टोरी हमे ट्रैक किया जा रहा था। आज 16 फरवरी को जैसे ही सुबह 4:30 बजे हमारी फ्लाइट नई दिल्ली टरमिनल टू पर फ्लाइट लैंड हुई, तो मेरा दोस्त स्कोर्पियो एन से हमे पिक करने आया और फिर गाड़ी चलाने के लिए मैंने ले ली।
इसके आगे लक्ष्य ने कहा कि हमे दिल्ली एयरपोर्ट के रास्ते पर ही तीन कार, जिसमें अमन बैंसला, हर्ष विकल जिनपर मैंने एक लास्ट वीडियो बनाई थी यूट्यूब पर और उनके साथ सात-आठ लड़के और भी थे। लक्ष्य ने आगे कहा कि मैं इन लोगों को गुंड़े कहूंगा क्योंकि इनके हाथ में हॉकी, डंडे, असला, कट्टे-वट्टे सब थे। इन लोगों ने हमारी कार पर हमला किया और वो पूरी तरह से हत्या का प्रयास था। अगर हम लोग वहां से सही टाइम पर ना निकलते, तो ये लोग हमे वही मार देते।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
मुख्य समाचार3 days ago
वैलेंटाइन्स डे पर अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए दें ये खास गिफ्ट्स
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
यूपी सरकार महाकुंभ में धर्मगुरुओं संग करेगी जलवायु परिवर्तन पर मंथन, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
बम धमाके से दहला पाकिस्तान, सात की मौत, कई घायल
-
नेशनल2 days ago
रणवीर अल्लाहबादिया को सुप्रीम कोर्ट से झटका, जल्द सुनवाई की अपील खारिज
-
नेशनल1 day ago
महाकुम्भ में आस्था की डुबकी लगाएंगे राहुल-प्रियंका, कांग्रेस के इस नेता ने की पुष्टि
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पीएम मोदी दो दिनों की अमेरिका यात्रा पर, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा
-
नेशनल1 day ago
अरविंद केजरीवाल की बढ़ेंगी मुश्किलें, ‘शीशमहल’ मामले में सीवीसी ने दिए जांच के आदेश