Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

झारखण्ड

रांची: जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालने को लेकर बंटे मुस्लिम संगठन, एसएसपी ने की यह अपील

Published

on

जुलूस-ए-मोहम्मदी

Loading

रांची। आगामी 9 अक्टूबर को जश्ने ईद मिलादुन्नबी के दिन जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालने को लेकर मुस्लिम संगठन दो हिस्सों में बंटे नजर आ रहे हैं। एक तरफ सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी ने लिखित तौर पर रांची उपायुक्त और एसएसपी को और मीडिया के माध्यम से भी लोगों को जानकारी दी है कि इस बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को लेकर रांची के मेन रोड में जुलूस-ए-मोहम्मदी नहीं निकालने का फैसला लिया है।

इस बयान बाद दूसरे पक्ष के मुसलमानों ने रोष व्यक्त करते हुए जुलूस-ए-मोहम्मदी 9 अक्टूबर को निकालने का निर्णय लिया था। इस पर कई दफा बैठक भी की, एसडीओ से भी मुलाकात किये। जिसमें  अंजुमन इस्लामिया नूरिया मौलाना आजाद कॉलोनी और कांटा टोली कुरैशी मोहल्ला जमीअतुल कुरेश पंचायत के लोग शामिल थे। जिला प्रशासन के बातों को मानने से इनकार कर दिया और जुलूस ए मोहम्मदी निकालने पर अड़े थे।

इसकी जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल दोनों संगठनों के लोगों से मुलाकात करने पहुंचे। किशोर कौशल मौलाना आजाद कॉलोनी स्थित अंजुमन इस्लामिया नूरिया के सदर हाजी साउद आलम, हाजी शमशु , मुजीब कुरैशी, श्री महावीर  मंडल के अध्यक्ष जय सिंह यादव सहित सैकड़ों लोगों के बीच पहुंचे और लोगों से अपील की कि इस बार जुलूस-ए-मोहम्मदी नहीं निकाले। अंतरराष्ट्रीय मैच हो रहा है और सुरक्षा को देखते हुए हमारी अपील को स्वीकार करें।

जिस पर हाजी साउद ने कहा कि हम और लोगों से बात करेंगे, तभी निर्णय लेंगे, लेकिन हम लोगों को जुलूस निकालने की अनुमति दी जाए। एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि इस बार आप जुलूस ना निकाले। इसके बाद कांटाटोली कुरैशी मोहल्ला स्थित कुरेशी पंचायत पहुंचे।

यहां झारखंड प्रदेश जमीअतुल कुरैशी के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी,हाजी सुटी आदि से बातचीत की और ईद मिलादुन्नबी सड़कों पर नहीं निकालने की अपील किये। इस पर  मुजीब कुरैशी ने कहा कि पुरखों के जमाने से यहां से जुलुस-ए-मोहम्मदी निकलते आया है और इस बार भी निकलनी चाहिए, आप सुरक्षा मुहैया कराएं। इस पर एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि इस बार नहीं, अगले बार हम लोग सब मिलकर अच्छी तरह से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालेंगे।

इस मौके पर कुरैशी मुहल्ला जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मंजूर हसन बरकाती,हाजी शमशु खान सुटी, झारखंड प्रदेश जमीअतुल कुरेश के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी, कुरेशी पंचायत के सचिव गुलाम गौस पप्पू, गुलाम जावेद , आफताब , तजमुल कुरेशी, शाहनवाज, अजरुदीन कुरेशी,आजाद कुरेशी, बारीक कुरैशी,युनूस कुरैशी, अफरोज,  सदर फिरोज सहित मौलाना आजाद कॉलोनी में हाजी साउद आलम, बुलंद एवं कई मौलाना एवं अन्य लोग भी मौजूद थे।

बता दें कि बीते 4अक्टूबर 22 को हिंदपीढ़ी स्थित इसलामी मरकज में  सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी के द्वारा बैठक आयोजित किया गया था। उक्त बैठक में शामिल एदारे शरीया के सदर हज़रत मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, मोहर्रम सेंट्रल कमेटी के महासचिव अकीलरहमान, डा मौलाना ताजुद्दीन और मो. इस्लाम आदि के द्वारा सामूहिक रूप से कहा गया था कि जेएससीए स्टेडियम रांची में भारत अफ्रीका का मैच को देखते हुए 9 अक्टूबर 2022 को ईदमिलादुन्नबी का जुलूस में रोड, कर्बला चौक आदि में नहीं निकाला जाएगा।

इस बयान के बाद रिसालदार बाबा दरगाह ट्रस्ट के अध्यक्ष हाजी राउफ गद्दी, मौलाना मंजूर हसन बरकाती, हाजी सऊद आलम, हाजी शमशु, कारी अब्दुल रहमान, मौलाना जसीम जमाल, मौलाना अमीर उल हसन सहित कई लोगों ने रोष व्यक्त करते सामाजिक बहिष्कार करने की मांग की और नई कमेटी बनाने की अपील की।

Continue Reading

झारखण्ड

जयराम महतो “टाइगर” ने लगाया विजयी तिलक, झारखंड मुक्ति मोर्चा की बेबी देवी को 10,945 वोटों से हराया

Published

on

Loading

झारखंड। जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) ने झारखंड विधानसभा चुनाव में आखिरकार कैंची चला ही दी. जेएलकेएम सुप्रीमो जयराम महतो को छोड़कर कोई दूसरा उम्मीदवार जीत तो नहीं दर्ज कर पाया, लेकिन इस पार्टी ने कई सीटों पर एनडीए और इंडिया गठबंधन का खेल खराब कर दिया.

चुनाव आयोक के आंकड़ों के मुताबिक, जयराम महतो ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की बेबी देवी को 10,945 वोटों से हराया. जयराम कुमार महतो को 94,496 तो वहीं, बेबी देवी को 83,551 वोट मिले. झारखंड की गिरिडीह जिले की डुमरी विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोट डाले गए थे. 30 साल के जयराम महतो को ‘टाइगर’ के नाम से भी जाना जाता है. जयराम महतोने अपनी पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JKLM) के साथ चुनावी मैदान में कदम रखा था. डुमरी विधानसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला था, लेकिन जयराम महतो ने सबको पीछे छोड़ दिया.

डुमरी सीट पर पिछले विधानसभा चुनावों के नतीजे

JMM के दिग्गज नेता जगरनाथ महतो के निधन के कारण 2023 में इस सीट पर उपचुनाव हुआ था. जिसमें उनकी पत्नी बेबी देवी ने जेेएमएम की टिकट पर जीत दर्ज की थी. उन्होंने आजसू की यशोदा देवी को 17,153 वोटों से हराया था.

झारखंड में 2005 में पहली बार चुनाव हुए थे. इस चुनाव में जगरनाथ महतो ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद हुए 2009, 2014 और 2019 के चुनावों में भी जगरनाथ महतो ने इस सीट से जीत हासिल की थी. इस सीट से वो लगातार चार बार विधायक चुने गए थे. जयराम महतो को उनके प्रशंसक ‘टाइगर’ नाम से बुलाते हैं. उनके पहले ‘जगरनाथ महतो’ को भी टाइगर उपनाम से जाना जाता था.

 

 

Continue Reading

Trending