नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) पर भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधते हुए उनके एक बयान को मुसलमानों का अपमान बताया है। दरअसल, मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक सवाल के जवाब में ‘बकरी ईद में बचेंगे तो मुहर्रम में नाचेंगे’ बयान दिया था। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कांग्रेस या खड़गे की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
यह भी पढ़ें
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में इस नेता की एंट्री, हाईकमान के हैं वफादार
इस तरह व्रत में भी खुद को रख सकते हैं सेहतमंद
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘परिवार की तरफ से चुने गए कांग्रेस के पहले प्रॉक्सी प्रेसिडेंट उम्मीदवार को पूछा गया कि 2024 में प्रधानमंत्री उम्मीदवार कौन होगा। उनका जवाब था ‘बकरी ईद में बचेंगे तो मुहर्रम में नाचेंगे’। पहले तो मुहर्रम जश्न नहीं है, शोक है! यह मुसलमानों का अपमान करने वाला है।’
पूनावाला के अलावा भाजपा नेता अमित मालवीय ने भी वरिष्ठ नेता से सवाल किए हैं। उन्होंने बयान को असंवेदनशील बताया और कहा, खड़गे ‘को भी उम्मीद नहीं है कि कांग्रेस 2024 तक टिकेगी।’
क्या था मामला
बता दें कि बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खड़गे से 2024 के प्रधानमंत्री उम्मीदवार को लेकर सवाल पूछा गया था। उन्होंने जवाब दिया, ‘मैं संगठन का चुनाव लड़ रहा हूं। एक कहावत है कि बकरी ईद में बचेंगे तो मुहर्रम में नाचेंगे। पहले इस चुनाव को पूरा हो जाने दीजिए और मुझे अध्यक्ष बन जाने दीजिए, इसके बाद फिर देखेंगे।’
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव कार्यक्रम
कांग्रेस पार्टी की तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार, पार्टी के शीर्ष पद के लिए मतदान 17 अक्टूबर को होगा और मतगणना 19 अक्टूबर को की जाएगी। इससे पहले 23 सितंबर से 30 सितंबर के बीच तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। फिलहाल, पार्टी प्रमुख के पद पर खड़गे को केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर चुनौती दे रहे हैं।
Mallikarjun Kharge, Congress News, Muharram, Mallikarjun Kharge News,