हाजीपुर। बिहार के हाजीपुर जिले के डॉ.सी.वी.रमन विवि (Dr.CV Raman University), भगवानपुर परिसर में चल रहे तीन दिवसीय दीक्षारंभ का आज शुक्रवार को सफलतापूर्वक समापन हो गया। कार्यक्रम मंगलवार, दिनांक 11-10-2022 से प्रारंभ हुआ था। जिसमें सर्वप्रथम नव प्रवेशित छात्रों का विश्वविद्यालय परिसर में स्थित सभागार में स्वागत किया गया।
उन्हें विश्वविद्यालय में चल रहे एकेडमिक गतिविधि एवं अन्य गतिविधि के सम्बन्ध में विश्वविद्यालय गणमान्य द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। तत्पश्चात प्रत्येक विभाग ने विभागीय कार्यों को समझाया जैसे एकेडमिक प्रक्रिया, समय सारणी, पाठ्यक्रम, विभाग का परिचय, विभागीय गतिविधि।
इस आयोजन में एआईसीटीसी एवं युजीसी द्वारा निर्देशित सभी कार्यक्रम जैसे कि फैकल्टी इंटरेक्शन, सीनियर इंटरेक्शन, क्विज प्रतियोगिता, प्रयोगशाला भ्रमण, एनएसएस विभाग, एनसीसी विभाग, परीक्षा विभाग, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग, स्टूडेंट एक्टिविटी काउंसिल, एंटीरैगिंग समिति, स्कालरशिप इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी देना जैसे कार्यक्रम को शामिल किया गया।
साथ ही छात्रों को अकादमिक कैलेंडर, एक्स्ट्रा करीकुलर कैलेंडर, एआईयु द्वारा निर्देशित स्पोर्ट्स एवं सांस्कृतिक कैलेंडर से अवगत कराया गया। वैशाली के डीआरसीसी प्रबंधक एवं उनके टीम के सदस्य द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
यह भी पढ़ें
बिहार: राजद को एक और झटका, विधायक अनिल सहनी की सदस्यता रद्द
पटना: SBI ने मनाया दान उत्सव, गरीबों को बांटे गए कपड़े और खाने की चीजें
प्रो. रिशु कुमार ने सभी विभाग के नव प्रवेशित छात्रों को एनसीसी का परिचय एवं पंजीकरण के तरीके तथा इसकी उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रो.सौरभ कुमार ने एनएसएस का परिचय, एनएसएस से जुड़ने का प्रक्रिया तथा एनएसएस के फायदे के बारे में बताया।
प्रो.संजीत कुमार ने परीक्षा फॉर्म भरने से लेकर मूल्यांकन तथा ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट की विस्तृत जानकारी दी। स्टूडेंट एक्टिविटी काउंसिल के सदस्य प्रो. पल्लवी सहाय एवं प्रो. रिशु कुमार द्वारा छात्रों को विश्वविद्यालय में होने वाले अन्य गतिविधि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
साथ ही छात्रों को अन्य गतिविधि जैसे कि गायन, नृत्य इत्यादि में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। छात्रों को पढ़ाई के प्रति उत्साहित किया गया और प्रत्येक दिन मोटिवेशनल व्याख्यान और विशेषज्ञ-व्याख्यान भी रखा गया था।
इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों में मानव मूल्य तथा अन्य प्रतियोगिता के माध्यम से उनके अन्दर छुपे हुए हुनर को बाहर निकालने का प्रयास किया गया है। साथ ही नव प्रवेशित छात्रों को शिक्षकगण एवं सीनियर छात्रों के साथ परिचय करवाया गया।
छात्रों को कौशल आधारित शिक्षा एवं उद्यमिता की ओर अग्रसर होने को प्रोत्साहित किया गया। अंत में सभी छात्रों को पुनः स्वागत करते हुए Dr.CV Raman University के कुलसचिव डॉ. सितेश कुमार सिन्हा ने उनकी मंगलमय एवं उज्जवल भविष्य की कामना के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
उन्होंने कहा कि दिक्षारम्भ छात्रों के सर्वांगीन विकाश हेतु प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है, ताकि छात्र का इस्तेमाल राष्ट्र हित में किया जा सके।
Dr.CV Raman University, Dr.CV Raman University news,