प्रयागराज। उप्र के प्रयागराज निवासी माफिया डॉन अतीक अहमद (Ateek Ahmed) पर सरकार का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। 2017 में योगी सरकार बनने के बाद से अतीक अहमद की संपत्तियों को लगातार सीज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग, कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या
करवाचौथ के दिन गर्लफ्रैंड के साथ शॉपिंग करते दिखा पति, पत्नी ने जमकर की पिटाई, वीडियो वायरल
इसी क्रम में आज राजधानी लखनऊ में अतीक अहमद की दो संपत्तियों को कुर्क किया गया है। प्रयागराज के धूमनगंज की पुलिस ने लखनऊ पुलिस के साथ मिलकर यह कारवाई की है।
यह संपत्ति लखनऊ के पॉश इलाके गोमतीनगर के विभूति खंड के विजयंत खंड में है, जिसकी कीमत 30 करोड़ रूपए बताई जा रही है। प्रयागराज पुलिस ने विभूति खंड पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर संपत्ति को कुर्क किया।
बता दें कि Ateek Ahmed गुजरात के साबरमती जेल में बंद हैं। प्रयागराज के धूमनगंज थाने में दर्ज गैंगस्टर ऐक्ट के मामले के तहत डॉन की करीब 30 करोड़ की संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी की गई है। यह 400 वर्ग मीटर की संपत्ति है। इसके अलावा भैंसुरा में प्लॉट को भी कुर्क किया गया।
लगातार हो रही है कार्रवाई
अतीक अहमद के खिलाफ यूपी सरकार की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले साढ़े पांच सालों में माफिया डॉन की बेनामी संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई लगातार की गई है। अब तक अतीक अहमद की करीब 954 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया जा चुका है। प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक और पूर्वांचल के कई भागों में माफिया डॉन और गुर्गों पर लगातार कार्रवाई हुई है।
Ateek Ahmed, Ateek Ahmed latest news, Ateek Ahmed in jail,