बिजनेस
दिवाली से पहले इन तीन स्टॉक्स ने किया मालामाल, दिया छप्परफाड़ रिटर्न
मुंबई। दिवाली से पहले ही तीन स्टॉक्स (three stocks) ने अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। तीनों स्टॉक्स ने पिछले एक साल में 1385 पर्सेंट से लेकर 1592 पर्सेंट तक का रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है। तो चलिए, तीनों मल्टीबैगर स्टॉक्स रेजेंसी सिरॉमिक, पार्टी क्रूजर और Bombay Metrics Supply Chain की प्राइस हिस्ट्री के बारे में जानते हैं।
Regency Ceramic की प्राइस हिस्ट्री
रेजेंसी सिरॉमिक के शेयरों ने पिछले एक साल में ऊँची उड़ान भरी है। यह पेनी स्टॉक एक ही साल में 1.90 रुपये से 32.15 रुपये पर पहुंच गया है। इस दौरान इसमें 1548 फीसद की उछाल दर्ज की गई। यानी एक साल पहले जिस किसी निवेशक ने इसमें एक लाख रुपये का निवेश किया होगा, उसका एक लाख कुल 1,648,000 रुपये से अधिक हो गया होगा।
वहीं पिछले एक महीने में इस स्टॉक ने 13 फीसद और 3 महीने में 656 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 43.80 रुपये और लो 1.85 रुपये है।
Party Cruisers की प्राइस हिस्ट्री
पार्टी क्रूजर के शेयर एक साल में 1497 फीसद तक उछले हैं। तीन महीने में इसने 263 फीसद का रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले एक हफ्ते में 26 फीसद से अधिक रिटर्न दे चुका है। इसका 52 हफ्ते का हाई 353.90 रुपये और लो 18.65 रुपये है।
Bombay Metrics Supply Chain Ltd.के स्टॉक ने पिछले एक साल में 1385 फीसद का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। पिछले 3 महीने में ही इसने एक लाख को 3 लाख से अधिक बना दिया। इसका 52 हफ्ते का हाई 1773.80 रुपये और लो 117.90 रुपये है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, निवेश की सलाह नहीं। निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।
three stocks, three stocks news,
बिजनेस
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
नई दिल्ली| भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में सबसे आगे है। सितंबर महीने में जियो ने करीब 17 लाख ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़े। समान अवधि में भारती एयरटेल ने 13 लाख तो वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने 31 लाख के करीब ग्राहक गंवा दिए। ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में जियो लगातार दूसरे महीने नंबर वन बना हुआ है। एयरटेल और वोडाआइडिया के ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ नंबर गिरने के कारण पूरे उद्योग में सक्रिय ग्राहकों की संख्या में गिरावट देखी गई, सितंबर माह में यह 15 लाख घटकर 106 करोड़ के करीब आ गई।
बताते चलें कि टेलीकॉम कंपनियों का परफॉर्मेंस उनके एक्टिव ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करता है। क्योंकि एक्टिव ग्राहक ही कंपनियों के लिए राजस्व हासिल करने का सबसे महत्वपूर्ण जरिया है। हालांकि सितंबर माह में पूरी इंडस्ट्री को ही झटका लगा। जियो, एयरटेल और वीआई से करीब 1 करोड़ ग्राहक छिटक गए। मतलब 1 करोड़ के आसपास सिम बंद हो गए। ऐसा माना जा रहा है कि टैरिफ बढ़ने के बाद, उन ग्राहकों ने अपने नंबर बंद कर दिए, जिन्हें दो सिम की जरूरत नहीं थी।
बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी में भी मामूली वृद्धि देखी गई। इस सरकारी कंपनी ने सितंबर में करीब 15 लाख वायरलेस डेटा ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े, जो जुलाई और अगस्त के 56 लाख के औसत से काफी कम है। इसके अलावा, बीएसएनएल ने छह सर्किलों में ग्राहक खो दिए, जो हाल ही की वृद्धि के बाद मंदी के संकेत हैं।
ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि वायरलाइन ब्रॉडबैंड यानी फाइबर व अन्य वायरलाइन से जुड़े ग्राहकों की कुल संख्या 4 करोड़ 36 लाख पार कर गई है। सितंबर माह के दौरान इसमें 7 लाख 90 हजार नए ग्राहकों का इजाफा हुआ। सबसे अधिक ग्राहक रिलायंस जियो ने जोड़े। जियो ने सितंबर में 6 लाख 34 हजार ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ा तो वहीं एयरटेल मात्र 98 हजार ग्राहक ही जोड़ पाया। इसके बाद जियो और एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी 32.5% और 19.4% हो गई। समान अवधि में बीएसएनएल ने 52 हजार वायरलाइन ब्राडबैंड ग्राहक खो दिए।
-
लाइफ स्टाइल17 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट3 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल3 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल3 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार